♦इस खबर को आगे शेयर जरूर करें ♦

11जून को जिला नियोजनालय के प्रांगण मे मिलेगी नौकरियां , सर्टिफिकेट लेकर पहुंचे युवा ….

बीआरएन बक्सर।  जिला नियोजन पदाधिकारी बक्सर से प्राप्त सूचनानुसार बिहार सरकार, श्रम संसाधन विभाग, जिला नियोजनालय बक्सर के तत्वाधान में 11 जून को संयुक्त श्रम भवन बक्सर जो औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान बक्सर के परिसर में अवस्थित है, में एक दिवसीय रोजगार शिविर का आयोजन किया जायेगा। रोजगार शिविर में दिनांक 11 जून 2024 को WELSPUN INDIA LTD. GUJARAT के द्वारा भाग लिया जायेगा। जिसकी उम्र सीमा का निर्धारण 18-35 वर्ष किया गया है। नियोक्ता द्वारा 8th, 10th, 12th एवं ITI योग्यताधारी युवक को MACHINE OPERATOR (TEXTILE) के पद पर नियुक्ति की जायेगी। नियोक्ता के द्वारा कुल 100 पदों की रिक्तियाँ दर्शायी गई है। नियोक्ता के द्वारा वेतन 11466-12500 प्रति महीना के अलावे कैटिंन, हॉस्टल, बस की सुविधा देने की बात कही गयी है। कार्य स्थल ANJAR, VAPI GUJARAT है।जिला नियोजन पदाधिकारी बक्सर ने इच्छुक आवेदकों से अपील किया है कि वे 11 जून 2024 को जिला नियोजनालय बक्सर में सुबह 10:00 बजे से शाम 04:00 बजे तक सभी शैक्षणिक प्रमाण पत्रों जैसे आधार कार्ड, पैन कार्ड, बायोडाटा, मैट्रिक, इंटर एवं आई0टी0आई0 के प्रमाण पत्र होना चाहिए। जिला नियोजनालय बक्सर में आकर अवसर का लाभ उठा सकते है। कार्य स्थल पर ही एन0सी0एस0 पर निःशुल्क निबंधन किया जायेगा।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now

जवाब जरूर दे 

Sorry, there are no polls available at the moment.

Related Articles

Close
Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809666000