इस साल की होली है खास ……..माननीय का एक पांव क्षेत्र में तो दूसरा प्रदेश कार्यालय नहीं तो फिर है दिल्ली में
इस साल की होली नेताजी के लिए है खास …………..
बीआरएन बक्सर। लोकसभा चुनाव की घंटी बजते ही विभिन्न पार्टियों के नेताओं व रसूखदारों के द्वारा लगातार कई दिनों से होली मिलन समारोह आयोजित किया जा रहा है । चुनावी रंग पर होली का रंग इस कदर चढ़ चुका है कि नेताजी मिलन समारोह के बहाने अपने वोटरों को लामबंद करने का जबरदस्त मौका खोज चुके है ।
इस बार की होली को खास मान रहे सियासी दलों के नेता अपने अंदाज में नजर आने लगे हैं। यही वजह है कि एक तरफ जनता के बीच होली मिलन समारोह की व्यस्तता और दूसरी ओर चुनाव को लेकर सियासी गतिविधि का दौर भी जारी है। इन दोनों को समन्वय बनाने में माननीय का एक पांव क्षेत्र में तो दूसरा प्रदेश कार्यालय नहीं तो फिर दिल्ली में है। इन सबके बीच सोमवार को अंबेडकर चौक स्थित एक मैरेज हाॅल मे पूर्व आईपीएस आनंद मिश्रा होली मिलन समारोह आयोजित करने वाले है ।
विगत विधानसभा चुनाव मे अपने सामाजिक कार्यों को आधार बनाकर निर्दलीय चुनाव लडते हुए राष्ट्रीय पार्टी के रथ को रोककर एवम वर्तमान मे नगरपरिषद उप चेयरमैन को जीत दिलाकर अपनी राजनीतिक कद को मजबूती दे चुके युवा नेता रामजी सिंह भी शनिवार को होली मिलन समारोह का आयोजन किये । रविवार को उक्त युवा नेता को बक्सर के सडकों पर ठेले वालों , रिक्शा चालकों सहित फुटपाथी दुकानदारों को अबीर-गुलाल लगाकर और टोपी पहनाकर भाईचारे का संदेश देते हुए देखा गया ।
वहीं भाजयुमो जिलाध्यक्ष सौरभ तिवारी ने भी रविवार को रामरेखाघाट पर होली मिलन समारोह आयोजित किया, जिसमे स्थानीय गायकों ने होली गीतों को गाकर समां बांधने की कोशिश की। वहीं राजद के लोकसभा उम्मीदवार सुधाकर सिंह अपने क्षेत्र की जनता के साथ होली मनाने वाले है । नेताओं के साथ साथ सामाजिक कार्यकर्ताओं के द्वारा भी होली मिलन समारोह आयोजित किया जा रहा है।