
बक्सर में युवक की हत्या के बाद, धनसोई बाजार में पसरा मातमी सन्नाटा…




बीआरएन न्यूज,बक्सर: पैसा क्या कुछ नहीं कराता है, ये रिश्ते भी बिगाड़ता हैं और हत्या तक करवा देता है। ताजा मामला धनसोई बाजार का हैं। जहा स्थानीय बाजार के व्यवसायी विनोद साह के 28 वर्षीय युवक महेश कुमार की रॉड से प्रहार कर उस वक्त हत्या कर दी गई की जब वह नौकरी के नाम पर दिए गए रुपए का तगादा करने पहुंचा था।

हत्या की खबर सुनते ही धनसोई बाजार में मातम पसर गया है। मृतक की मां शोभा देवी का रोकर बुरा हाल हो गया है। वह जवान पुत्र की मौत के गम में दहाड़े मार मार कर रोए जा रही थी। मृतक के परिजनों के करुण क्रंदन से आने जाने वालों की आंखों में भी आंसू ला दे रहा था।

मौके पर पहुंचे ग्रामीण एवं जनप्रतिनिधि एक दूसरे की आंसू पोंछ कर दिलासा देने में जुटे रहे। वहीं आसपास की महिलाएं मृतक की मां को सांत्वना देने में लगी रही जबकि अन्य लोग हिम्मत बंधा रहे थे।
होली के अगले दिन धनसोई बाजार का माहौल बदल गया मातम में

स्थानीय बाजार के व्यवसायी विनोद साह का लड़का महेश कुमार उतरप्रदेश के बलिया में एक निजी चार्टर्ड एकाउंटेंट के यहां सहायक के रुप में कार्य करता था, होली पर्व के दिन शाम को वापस अपने गांव धनसोई आने के लिए अपने छोटे भाई दीपक कुमार के साथ अंबेडकर चौक पहुंचा ही था तभी मेरे भाई के पूर्व से परिचित मिथिलेश पाण्डेय तथा उनके बड़े भाई द्वारिका पाण्डेय मिल गए और मेरे भाई को अपने साथ लेकर अपने घर चले गए और ले जाकर एक साजिश के तहत उसकी हत्या कर दिए।ज्ञात हो कि दो वर्ष पूर्व मेरे मृतक भाई से नौकरी लगाने के नाम इन लोगों के द्वारा डेढ़ लाख रुपए लिए गए थे, जब नौकरी नहीं लगा तो मेरे भाई द्वारा रुपए का तगादा किया जा रहा था। जब इसकी सूचना पुलिस द्वारा परिजनों को मिली तो मौके पर पहुंचकर शव को देखा तो होश उड़ गए। वही पोस्टमार्टम के बाद पुलिस ने शव परिजनों को सौंप दिया गया। इसके बाद शव को धनसोई लाया गया मृतक अभी अविवाहित था। परिजनों ने बताया कि उसका किसी से भी कोई दुश्मनी नहीं था। परिजनों ने हत्या की घटना को अंजाम देने वाले सभी अभियुक्तों की गिरफ्तारी की मांग पुलिस अधीक्षक से की है।









