
गश्ती के दौरान राजपुर पुलिस ने बरामद किया 98 पीस शराब !
बीआरएन राजपुर(बक्सर) : राजपुर थाना क्षेत्र के देवल मोहनियां पथ शुक्रवार की संध्या गश्ती के दौरान राजपुर पुलिस ने 98 पीस देशी शराब बरामद किया । इस दौरान पीएसआई वशिष्ठ नारायण यादव ने बताया कि गश्ती के दौरान रात्रि पौने नौ बजे बक्सर मोहनियां पथ के देवल मोड़ तिवाय बस स्टैंड एवं रामपुर गांव के बीच सड़क किनारे एक प्लास्टिक का लावारिश स्थिति में देखा गया। बोरा खोल कर जब उसकी तलाशी लिया गया तो बोरे के अंदर कुल 98 पीस ब्लू लाइम देशी शराब बरामद किया गया। अगल बगल के लोगों से पूछताछ करने पर किसी ने कुछ भी बताया। इस मामले में अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई हैं।