
सुख समृद्धि व शांति हेतु नुआंव मे संपन्न हुआ चौबीस घंटे का अखंड हरिकीर्तन !
बीआरएन बक्सर। डुमरांव प्रखंड के नुआंव गांव स्थित श्री बालकब्रह्म बाबा मंदिर में चौबीस घंटे का अखंड हरि कीर्तन आयोजन शुक्रवार को बालकब्रह्म बाबा के पूजनोत्सव से किया गया। हरिकीर्तन के दौरान श्रीराम जय राम जय जय राम, और हरे कृष्णा के मंत्रोच्चारण से पूरा नुआंव गांव भक्तिमय हो गया था। हरिकीर्तन में एक से बढ़कर एक कलाकारों ने कई धुनों पर श्रीराम जय श्रीकृष्णा का उच्चारण किया। हरिकीर्तन में आसपास के लोगों की भीड़ उमड़ी हुई थी। पुरोहित रत्न कुमार पांडेय और मिथिलेश्वर पांडेय ने बताया कि मंदिर परिसर में चौबीस घंटे तक अखंड हरि कीर्तन का आयोजन अनिमेष पांडेय, राम लखन पांडेय और आनंद पांडेय उर्फ रिकू पांडेय के द्वारा बालकब्रह्म बाबा के पूजा अर्चना के साथ किया गया है। आगे उन्होंने बताया कि हरिकीर्तन के आयोजन से लोगो की सुख, शांति, समृद्धि की बारिश होती है । साथ ही भक्तों को मानसिक शांति मिलती है । घरों में खुशहाली आती है । भविष्य में गांव में किसी तरह की कोई महामारी न आए ,इसके लिए भी कीर्तन किया जाता है । अखंड हरिकीर्तन के पूर्व से पूरा मंदिर परिसर को विशेष रुप से सजाया गया था । इस मौके पर श्रद्धालुओं के बीच खिचड़ी प्रसाद स्वरूप वितरण किया गया। इस अवसर पर श्रद्धा आश्रम चेरिटेबल ट्रस्ट के निदेशक रवि रंजन चौबे सहित कई गणमान्य मौजूद रहे ।