♦इस खबर को आगे शेयर जरूर करें ♦

10वीं बोर्ड में राज कोचिंग का बरकरार रहा जलवा ….

रिजल्ट के साथ ही पांच अप्रैल से इंटरमीडिएट प्रथम वर्ष (अंग्रेजी) का बैच होगा शुरु – निदेशक (राजकोचिंग) 

बीआरएन बक्सर   “जो सफर की शुरुआत करते हैं, वो मंज़िल को पार करते हैं, एकबार चलने का होंसला तो रखो, मुसाफिरों का तो रास्ते भी इंतज़ार करते हैं।” इस पंक्ति को चरितार्थ किया है राज कोचिंग सेंटर के विद्यार्थियों ने । बिहार माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की 10वीं के परिणाम घोषित होते ही खुशी का माहौल हो गया। राज कोचिंग के प्राचार्य राजीव तिवारी ने बताया कि अबतक प्राप्त जानकारी के अनुसार छोटू कुमार को 461(92. 2%) , बैजू कुमार को 457 (91.4%) और अदिति कुमारी को सर्वाधिक 455 (91फीसदी) अंक प्राप्त हुआ है । इसके बाद हिमांशु कुमार 448(89. 6%)  , सागर कुमार राम 447 (89.4) ,अनु कुमारी 446, मीर आदिब राजा 442 अनुपूर्णा कुमारी 410 , श्रुति कुमारी 407 और स्नेहा कुमारी को 343 अंक प्राप्त हुआ है। राजकोचिंग के निदेशक राजेश चौबे ने बताया कि उनके संस्थान के सभी विद्यार्थी प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण हैं। यह संस्थान 2001 से अनवरत शिक्षा के क्षेत्र मे कार्य करता रहा है। वर्ग सप्तम से दशम तक सभी विषयों के योग्य व अनुभवी शिक्षकों के मार्गदर्शन मे एक मिनी विद्यालय की तरह इस संस्थान मे पढ़ाई होती है । इंटरमीडिएट अंग्रेजी के लिए यह संस्थान बच्चों की पहली पसंद है । इस वर्ष भी अनेकों छात्र-छात्राओं ने इंटरमीडिएट अंग्रेजी मे 90 फीसदी अंकों को प्राप्त कर संस्थान का नाम रोशन किया हैं। मैट्रिक मे भी संस्थान के छात्रों ने शानदार प्रदर्शन किया हैं। संस्थान सभी विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य की कामना करता है ।

मीर आदिब राजा 442(88.4%)

वहीं  अजय पांडेय, अनिल गुप्ता , मनीष कुमार, ब्रजेश कुमार, अरविंद वर्मा , संतोष पांडेय , ज्योति कुमारी सहित सभी राज कोचिंग के शिक्षकों ने विद्यार्थियों के शानदार प्रदर्शन पर खुशी प्रकट किया ।

 

 

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now

जवाब जरूर दे 

Sorry, there are no polls available at the moment.

Related Articles

Close
Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809666000