चौकीदारों को दो महीने से वेतन नहीं मिलने से बढ़ी परेशानी…
बीआरएन, न्यूज बक्सर। थाना में काम करने चौकीदारों को समय से वेतन का भुगतान नहीं हो रहा हैं, जिसके कारण चौकीदारों के समक्ष आर्थिक समस्या उत्पन्न हो गई हैं। चौकीदार सोनू सिंह, श्री भगवान राम, अरुण कुमार सिंह, दीपक पासवान ने बताया कि पिछले अगस्त समेत दो माह का वेतन नहीं मिला है। जिसकी वजह से परेशानी बढ़ गयी है। बच्चों की पढ़ाई भी बाधित हो रही है। महाजनों से उधार लेकर घर परिवार चला रहे हैं। चौकीदार संघ के जिलाध्यक्ष मिथिलेश कुमार सिंह ने कहा कि चौकीदार पुलिस के साथ कंधे से कंधा मिलाकर 24 घंटे ड्यूटी करते हैं। उन्हें कभी भी बुला लिया जाता है। बावजूद समय पर वेतन नहीं मिलता है। उन्होनें अविलंब वेतन भुगतान करने की गुहार लगायी है।