
एक भारत श्रेष्ठ भारत संवाद को लेकर भाजपा विधि प्रकोष्ठ ने की बैठक
बीआरएन बक्सर। भाजपा विधि प्रकोष्ठ के द्वारा जिला कार्यालय में एक भारत श्रेष्ठ भारत पर संवाद कार्यक्रम को लेकर एक बैठक की गयी, जिसकी अध्यक्षता भाजपा विधि प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष अधिवक्ता सुमन कुमार श्रीवास्तव एवं संचालन सुरेन्द्र यादव के द्वारा की गई । उक्त बैठक में मुख्य रूप से एक भारत श्रेष्ठ भारत पर संवाद कार्यक्रम को लेकर चर्चा की गई। इस दौरान जिलाध्यक्ष सुमन श्रीवास्तव ने एक भारत श्रेष्ठ भारत का अर्थ को विस्तार रूप से प्रकाश डालते हुए कहा कि राज्य और केंद्र शासित प्रदेशों के बीच सांस्कृतिक एकीकरण और आपसी समाज को बढ़ावा देने के लिए भारत सरकार की एक पहल है जिसका नारा एक भारत श्रेष्ठ भारत 31 अक्टूबर 2015 को आयोजित राष्ट्रीय एकता दिवस के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती पर की गई थी जिससे विभिन्न क्षेत्रों के संप्रदायों के बीच एक निरंतर और संरक्षित सांस्कृतिक संबंध बनाया जा सके। इसका मुख्य उद्देश्य एक श्रेष्ठ भारत से सभी युवाओं को देश के विभिन्न हिस्सों की समृद्ध विरासत से परिचय कराना है। इस अभियान के उद्देश्य से राष्ट्रीय एकता और सांस्कृतिक विविधता के प्रति सम्मान बढ़ता है तथा भारतीय समाज में लोगों के बीच भाईचारे और सहयोग को बढ़ावा मिलता है। बैठक में मुख्य रूप से विधि प्रकोष्ठ के मीडिया प्रभारी सुशील कुमार पाठक सहित सभी पदाधिकारी उपस्थित रहे।












