
धनसोई में अवैध मिनी शराब फैक्ट्री का उद्भेदन, पति-पत्नी समेत तीन गिरफ्तार…
बीआरएन न्यूज, बक्सर: लोकसभा चुनाव को देखते हुए पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर धनसोई थाना की पुलिस ने थाना क्षेत्र के डीलिया टोला गांव में सोमवार की रात्रि छापामारी कर अवैध रुप से संचालित मिनी शराब की फैक्ट्री का उद्भेदन किया है। छापामारी में भारी मात्रा पुलिस ने शराब बनाने के उपकरण व 150 ली. देशी चुलाई शराब बरामद की है। वही पुलिस ने इस धंधे में शामिल पति पत्नी समेत तीन लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। डीलिया टोला गांव में पिछले कई दिनों से अवैध शराब फैक्ट्री द्वारा निर्माण कार्य जारी था।
थानाध्यक्ष ज्ञानप्रकाश सिंह ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर परशुराम चौधरी के घर पर छापामारी की गयी। जहां से पुलिस ने शराब बनाने वाली मशीन के साथ 150 लीटर देशी चुलाई शराब, तीन गैस सिलेंडर, दो लोहे का तथा एक स्टील का गैस चूल्हा, दो सौ लीटर क्षमता वाला चार पीस प्लास्टिक का ड्रम, शराब बनाने का उपकरण लगा हुआ एक लोहे का ड्रम, प्लास्टिक के झोले में भारी मात्रा में नशीला पदार्थ व जहरीला सामान बरामद किया गया हैं। जबकि जावा महुआ को मौके पर ही विनष्ट कर दिया गया। इसके अलावा तीन मोटरसाइकिल भी बरामद हुआ है। जिसका नंबर परिवहन कार्यालय में भेज कर सत्यापन कराया जाएगा। वही थानाध्यक्ष ने बताया कि इस मामले में परशुराम चौधरी, सुरेश चौधरी तथा परशुराम चौधरी की पत्नी निर्मला देवी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया, जबकि वही अन्य अज्ञात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई गई हैं।