माई के जनवा मत ल ए चाचा …..
चालीस वर्षीय महिला को देवरों ने गोली मार की हत्या
बीआरएन बक्सर। सिकरौल थानान्तर्गत पांडेयपुर गांव में बुधवार की सुबह ममता पांडेय नामक चालीस वर्षीय महिला को उसके देवरों ने ही गोलीमारकर हत्या कर दी। बता दे कि पिछले साल उक्त महिला (मृतका) कथित प्रेमी के संग मिलकर अपने पति( स्वर्गीय अक्षय कुमार पांडेय उर्फ बड़े पांडेय) की धारदार हथियार से प्रहार कर हत्या कर दी थी ।इस आरोप वह मे जेल मे थी । एक सप्ताह पहले ही वह बेल पर छुटी थी ।
इस वारदात के विषय में स्थानीय लोगों ने बताया की बुधवार की सुबह उक्त महिला(मृतका) घर के नजदीक स्थित खलिहान में गई थी जहां अनुमानतः प्रतिशोध की आग मे जल रहे पति के भाईयों ने गोली मारकर हत्या कर दी । उसे दो गोली लगी है। घटना के बाद से ही दोनों देवर फरार बताये जा रहे हैं। हत्या की सूचना मिलते ही सिकरौल पुलिस मौके पर पहुंची और जांच प्रारंभ की।
मृतका पति की हत्या मे गयी थी जेल
28 अप्रैल 2023 के रात मे ममता पांडेय ने अपने कथित प्रेमी जितेंद्र दूबे के साथ मिलकर दरवाजे पर सो रहे अपने पति अक्षय कुमार पांडेय को धारदार हथियार से गला रेत कर निर्दयता पूर्वक हत्या कर दी थी। इसकी खुलासा पुलिस ने जांच क्रम में उसे दोषी पाते हुए किया था । तदुपरांत पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। मृतका (ममता पांडेय) पिछले माह ही जमानत पर रिहा हुई थी । वह एक सप्ताह मायके मे बिताने के बाद ससुराल आई थी। अनुमानतः अपने भाई के मौत के प्रतिशोध मे उसके देवरों ने घर से नजदीक खलिहान में गोली मार दी। एसपी मनीष कुमार ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि मृतका के देवरों ने ही उसे गोली मारी है। पुलिस इस मामले की गहनता से जांच कर रही है । आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है।
केकरा सहारे रहब जा ए चाचा …..
पिता का साया तो एक साल पहले ही बच्चों के सिर से छिन गया था । माता कैसी भी हो बच्चों के लिए कुमाता नही हो सकती है । मां ने तो गलती की थी कि अपने अंधे व स्वार्थी प्रेम जाल मे अपने आशिक के संग पति की हत्या कर दी थी और बच्चों को बाप के प्यार से वंचित कर दी थी । अब माता भी नही रही । घटना के बाद से अनाथ हो गये बच्चों का रो-रो कर बुरा हाल है। वे रोते हुए कह रहे है –” अब हमनी के केकरा सहारे रहब जा .. …माई के जनवा मत ल ए …चाचा….” ।