
नरेंद्र मोदी ने अपना हनुमान बनाकर भेजा है मुझे बक्सर- मिथलेश तिवारी
बीआरएन बक्सर। राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन का विजय संकल्प सम्मेलन बक्सर लोकसभा के डुमरांव विधानसभा अंतर्गत हनुमान वाटिका मैरेज हॉल में आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष विजय कुमार सिंह उर्फ भोला सिंह तथा मंच संचालन का कार्य डुमरांव नगर अध्यक्ष चुनमुन वर्मा द्वारा किया गया। कार्यक्रम स्थल पर पहुंचते ही एनडीए समर्थित प्रत्याशी मिथलेश तिवारी ने उपस्थित लोगों के पास जा कर मुलाकात की तथा कुशलक्षेम पूछा। आयोजन की शुरुआत पंडित दीनदयाल उपाध्याय और श्यामा प्रसाद मुखर्जी के तैल चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। कार्यकर्ता सम्मेलन में छः मंडल के सभी बूथ अध्यक्ष, शक्ति केंद्र प्रमुख,सभी मंडल अध्यक्ष तथा सभी कार्यकर्ता और पदाधिकारी सहित सैकड़ों की संख्या में महिलाओं की उपस्थिति को देखकर एनडीए के सभी घटक दलों के नेता एवं कार्यकर्ता संतुष्ट नजर आये। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए बक्सर लोकसभा के एनडीए प्रत्याशी श्री तिवारी ने कहा कि मुझे भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हनुमान बनाकर बक्सर लोकसभा के लिए भेजा है।जिसका समर्थन बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ,लोजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान , हम के राष्ट्रीय अध्यक्ष जीतन राम मांझी , रालोसपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेन्द्र कुशवाहा का प्राप्त है। हमें आप सभी का सेवक बना के मोदी जी ने भेंजा है इसलिए हमें आपका प्यार और आशीर्वाद चाहिए। इस लोकसभा चुनाव में अगर आप लोगों का प्यार और आशीर्वाद मिला तो मै मोदी जी के सपनों को साकार करने का काम करुंगा।जिस तरह से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अपने संसदीय क्षेत्र बनारस में काशी कॉरीडोर का निर्माण किया उसी तर्ज पर हम भी बक्सर कॉरिडोर का निर्माण कर बक्सर का कायाकल्प करने का काम करेंगें। “ब” से बनारस और “ब” से बक्सर और “म” से मोदी और “म” से मिथलेश। यह हमारे लिए सौभाग्य की बात है कि हमें आप लोगों जैसा प्रबुद्ध गार्जियन और भाई मिला है।बक्सर में मेरा कार्यालय चौबीस घंटे काम करेगा।अगर किसी भी भाई को दिल्ली एम्स में इलाज कराना होगा तो उसे दिल्ली जा कर नम्बर नही लगानी पड़ेगी। हम खुले मंच से एलान करते हैं कि आपका सांसद देश, दुनिया और आपके लिए मिशन वाला होगा, कमीशन वाला नही।
कार्यक्रम में जिला अध्यक्ष विजय कुमार सिंह उर्फ भोला सिंह ने मोदी द्वारा जनहित में संचालित केन्द्रीय योजनाओं से अवगत कराते हुए लोगों से मोदी जी के हाथों को मजबूत करने का आह्वान किया। बाहरी भीतरी के सवाल पर उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी भी बनारस के लिए बाहरी ही हैं,जिस तरह से बनारस के लोगों ने नरेंद्र मोदी को अपनें सर आंखों पर बिठा कर भारी मतों से विजयी बना कर संसद में भेंजनें का काम करते हैं तो हम बक्सर वासी भी एनडीए के प्रत्याशी मिथिलेश तिवारी को भारी बहुमत से विजयी बना कर संसद में भेंजनें का कार्य करेंगें।राजवंश सिंह लोकसभा संयोजक ने लोगों को मिथलेश तिवारी को भारी मतो से विजयी बनानें का आह्वान किया ताकि नरेंद्र मोदी जी के हाथों को मजबूत किया जा सके । कार्यक्रम में मुख्य रूप से लोजपा के प्रदेश प्रवक्ता सह डुमरांव विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी अंजुम आरा,लोजपा जिला अध्यक्ष अखिलेश सिंह, रालोसपा जिला अध्यक्ष विन्ध्याचल सिंह, जदयू जिलाध्यक्ष अशोक सिंह,हम के जिला अध्यक्ष बलिराम कुशवाहा, महिला मोर्चा के अध्यक्ष शीला त्रिवेदी भाजयुमो जिलाध्यक्ष सौरभ तिवारी , बबलु पाठक,पिंकी पाठक, प्रतिभा सिंह,बंटी शाही,विन्ध्याचल पाठक, संध्या पांडेय ,उमाशंकर राय सहित सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।