सफारी पर बीजेपी का झंडा लगाना पड़ गया महंगा…
बीआरएन बक्सर। लोकसभा आम निर्वाचन को लेकर आदर्श आचार संहिता लागू है, फिर भी वाहनों पर राजनीतिक पार्टियों के झंडा-पताका लगाकर लोग चल रहे हैं। गुरुवार को अंबेडकर चौक पर भाजपा का झंडा लगा एक सफारी को पकड़ा गया । जांच-पड़ताल करने के बाद उक्त वाहन को जब्त कर लिया गया और प्राथमिकी दर्ज कराई गई।
मिली जानकारी के अनुसार सदर अंचल पदाधिकारी प्रशांत शांडिल्य नगर के आंबेडकर चौक पर वाहन की जांच कर रहे थे। इसी बीच उतर प्रदेश नंबर की सफारी पहुंची, जिसपर भाजपा के झंडा लगा हुआ था। सफारी पर ड्राइवर समेत दो लोग सवार थे। सफारी को रोककर उसे जब्त कर लिया गया और सीओ के बयान पर टाउन थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई गई। इसकी पुष्टि करते हुए सीओ ने बताया कि गाड़ियों पर झंडा लगाकर चलना आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन है। इसलिए आवश्यक धाराओं में एफआईआर दर्ज कराकर कानूनी कार्रवाई की जा रही है।