♦इस खबर को आगे शेयर जरूर करें ♦

अब राजा के घर राजा नही, बल्कि अब गरीब के घर राजा पैदा होता हैं…

बीआरएन न्यूज, बक्सर : राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन के तत्वाधान में शुक्रवार को धनसोई में विधानसभा स्तरीय विजय संकल्प सभा का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता जदयू के जिला अध्यक्ष अशोक सिंह ने तथा संचालन भाजपा के जिला अध्यक्ष विजय कुमार सिंह उर्फ भोला सिंह ने किया। सम्मेलन सभा को सम्बोधित करते हुए एनडीए समर्थित लोकसभा प्रत्याशी मिथिलेश तिवारी ने कहा कि मैं पीएम मोदी के 400 पार का संदेश लेकर आया हूं, इस दौरान उन्होंने लालू यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि नब्बे के दशक से लेकर 2005 से पहले वाला बिहार को आपलोग नही भूलें होंगे, जब प्रतिदिन अपहरण, हत्या, लूट, भ्रष्टाचार अपने चरम पर था, उन्होंने कहा कि लालू जी के युवराज ने ऐसा कौन सा कार्य किया था जो बाल्य अवस्था में ही हजारों करोड़ रुपए के संपति के मालिक हो गए। उन्होंने कहा बिहार ने भारत सहित पूरे विश्व को बहुत कुछ दिया है, लेकिन लालू जी ने बिहार को क्या नाम दिलवाया ये आप सभी जानते हैं। 2014 से पहले बिहार में बिजली की क्या स्थिति थी आप सभी जानते हैं। कब बिजली आई कब चली गईं पता भी नही चलता था, लेकिन जब 2014 में देश के पीएम नरेंद्र मोदी बने तो बिजली कंपनियां घर घर आकर कनेक्शन दे गई, और अब बिजली लगभग 22 घंटे रह रही ही। अब भारत बदल गया है जो लोग खुद को राजा समझते हैं वे सुन ले कि अब राजा के घर राजा पैदा नहीं होता, बल्कि अब किसी भी गरीब के घर राजा पैदा हो जाता है।I.N.D.I गठबंधन वाले के पास तो दूल्हा ही नही है, उनलोगो ने केवल इसलिए गठबंधन किया है कि जो गरीबों का मसीहा है सबको एक साथ लेकर चलने वाला इनके आंखें में खटक रहे हैं, ये चाहते हैं कि नरेंद्र मोदी जी को भारत की गद्दी से हटा दे और 1–1 साल का स्वघोषित प्रधानमंत्री बनकर भारत के पैसों को लूट कर अपना तिज़ोरी कैसे भरा जाए। बाहरी भीतरी के बात पर तिवारी ने कहा कि रोहिणी आचार्या की शादी सिंगापुर में हो गईं है, तो वो सारण से कैसे चुनाव लड़ रहीं हैं। ये विश्वामित्र की धरती है और इसे बक्सर की जनता भ्रष्टाचारियों के हवाले नही करेगी, हम इस पवित्र भूमि पर बुरी आत्माओं को निवास नही देंगे।


इसका परिणाम 4 जून को पता चल जायेगा। इस बार एनडीए गठबंधन 400 का लक्ष्य पार करेगी। उन्होंने ने कहा कि धारा 370, राम मन्दिर, NRC, फ्री राशन, हर हर गैस सिलेंडर, घर के साथ हर खेत में बिजली, हर वर्ष किसान सम्मान निधि के तहत 6000 रुपए देने का काम कोई किया है, तो पीएम मोदी हैं। सभा को संबोधित करने वालों में जदयू के पूर्व मंत्री संतोष कुमार निराला, हम के जिला अध्यक्ष बलराम कुशवाहा, रालोसपा के जिला अध्यक्ष विंध्याचल सिंह ने एक स्वर से एनडीए गठबंधन के नेता मिथिलेश तिवारी को बक्सर लोकसभा सीट से भारी बहुमत से जीता कर भेंजने का संकल्प लिया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से बक्सर लोकसभा संयोजक राजवंश सिंह, राजीव सिंह, मनोज कुमार पाण्डेय, संत कुमार सिंह, महामंत्री निर्भय राय, पूनम रविदास,जय प्रकाश राय जिला अध्यक्ष किसान मोर्चा, सौरभ तिवारी जिला अध्यक्ष भाजयुमो, इंदु देवी, सुधा गुप्ता, धनंजय राय, राजेन्द्र सिंह मुखिया, विंध्याचल पाठक, प्रफुल्ल तिवारी,मंडल अध्यक्ष विराट राय, शंकर केशरी,लखन मल्होत्रा, गोबिंद सिंह, धर्मेंद्र पांडेय, संध्या पांडेय लोकसभा सह संयोजक लाभार्थी संपर्क तथा उमाशंकर राय जिला मीडिया प्रभारी सहित सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now

जवाब जरूर दे 

Sorry, there are no polls available at the moment.

Related Articles

Close
Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809666000