निर्दयी पति ने ईट से मार-मार कर ले ली पत्नी की जान…..
बीआरएन बक्सर। कहते है कि पति पत्नी की जोडी स्वर्ग मे बनती है , लेकिन धनसोई थाना क्षेत्र के समहुता टोला पर सोमवार की सुबह लगभग नौ बजे दिन मे मामूली घरेलू विवाद में एक निर्दयी कलियुगी पति ने अपनी हीं पत्नी के सिर पर ईट से प्रहार कर बड़ी बेरहमी से मार डाला। घटना के बाद से पति समेत घर के सभी सदस्य फरार बताये जा रहे हैं। ग्रामीणों द्वारा इसकी सूचना पुलिस को दी गई, वहीं मौके पर पहुंचे अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी धीरज कुमार एवं थानाध्यक्ष ज्ञान प्रकाश सिंह ने घर के आंगन से शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु जिला मुख्यालय पोस्टमार्टम घर भेज दिया। मृतका रुना देवी उम्र लगभग 45 वर्ष केश बिहारी चौधरी की पत्नी हैं।
घटना के संबंध में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी ने बताया घटना स्थल पर मृतका के परिवार के किसी भी सदस्य से मुलाकात नहीं हो सकी। ग्रामीणों के माध्यम से परिजनों का पता लगाया गया, लेकिन पति सहित सभी फरार थे। वही ग्रामीणों ने बताया कि पति पत्नी के बीच किसी बात को लेकर रात में भी लड़ाई झगड़ा हुआ था। पत्नी के दुर्व्यवहार पूर्ण आचरण से पति समेत सभी घर वाले परेशान एवं नाराज रहते थे। इसी दौरान किसी बात को लेकर घटना के दिन पति पत्नी में वाद विवाद के मामला मारपीट तक पहुंच गया। वही थानाध्यक्ष ने बताया कि पुलिस इस घटना की काफी बारीकी से अनुसंधान कर रही है, आरोपी कोई भी हो बहुत ही जल्द पकड़े जायेंगे।