
भगवान स्वरूप जनता से खिलवाड़ करने वालों को नरक भी नही होता नसीब – डाॅ मनोज पांडे
बीआरएन बक्सर (बिहार)। जिस राज्य में शराबबंदी लागू है और वहां के लोग जहरीली शराब से मर रहे हैं तो साफ जाहिर है की राज्य सरकार का तंत्र विफल और कमजोर है। उक्त बातें जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष डॉ मनोज कुमार पांडे ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कही है। आगे डाॅ पांडे ने सरकार से मांग की है कि शराब से मरने वालों के परिजनों को 25 लाख, आंख गंवाने वालों को 15 लाख और मासिक मुआवजा के रूप मे 10 हजार रूपये मिलनी चाहिए। मृतक के आश्रित को आजीवन गुजारा भत्ता मिलनी चाहिए। सरकार अपने घमंड को त्यागकर जनता के हित में काम करे , नहीं तो आने वाले दिनों में इसका खामियाजा भुगतना पड़ेगा । जनता भगवान का स्वरूप है। भगवान से खिलवाड़ करने वालों को नरक मे भी जगह नहीं मिलती है।