
कम मतदान प्रतिशत वाले केंद्र पर मतदान प्रतिशत बढ़ाने की कार्य योजना तैयार करने हेतु सेक्टर पदाधिकारी को डीएम का निर्देश ..
बीआरएन बक्सर। जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिला पदाधिकारी श्री अंशुल अग्रवाल की अध्यक्षता में डुमरांव विधान सभा क्षेत्र के सेक्टर पदाधिकारियों एवं कम मतदान प्रतिशत वाले बी०एल०ओ० के साथ प्रखंड कार्यालय डुमरांव के सभा कक्ष में बैठक की गई। सभी सेक्टर पदाधिकारी को ई०वी०एम० रिप्लेसमेंट प्लान के बारे में स्पष्ट रूप से अवगत कराते हुए निर्देशित किया गया कि मतदान के दिन ई०वी०एम० में तकनीकी खराबी आने पर त्वरित कारवाई करना सुनिश्चित करेंगे ताकि किसी भी प्रकार से मतदान कार्य में विलंब न हो। ईवीएम कमीशनिंग के दौरान सभी सेक्टर पदाधिकारी को ईवीएम की पूरी जानकारी प्राप्त करने का निर्देश दिया ताकि निर्वाचन के दिन सुव्यवस्थित रूप से मतदान संपन्न हो।सभी मतदान केंद्रों पर न्यूनतम सुनिश्चित सुविधाएं यथा शेड,स्वच्छ पेयजल, व्हीलचेयर, रैंप इत्यादि उपलब्ध कराने हेतु सभी सेक्टर पदाधिकरी, संबंधित बीएलओ एवं संबंधित पदाधिकारी को निर्देशित किया गया।
प्रत्येक मतदान केन्द्र पर 70 प्रतिशत मतदान प्रतिशत की कार्य योजना तैयार करने का निदेश जिला पदाधिकारी द्वारा दिया गया। कम मतदान प्रतिशत वाले बीएलओ की समीक्षा के क्रम में जिला पदाधिकारी द्वारा सभी सेक्टर पदाधिकारी को निर्देश दिया कि लोक सभा आम निर्वाचन 2019 और विधानसभा निर्वाचन 2020 के दौरान कम मतदान प्रतिशत वाले केंद्र पर मतदान प्रतिशत बढ़ाने की कार्य योजना तैयार करेंगे । जिला पदाधिकारी द्वारा बीएलओ को निर्देश दिया गया कि घर घर जाकर सही तरीके से एवं ससमय मतदाता पर्ची वितरण करने का निर्देश दिया गया तथा प्रखण्ड विकास पदाधिकारियों को मॉनिटरिंग करते हुए मतदाता पर्ची के वितरण में गड़बड़ी करने वाले को चिन्हित करने का निर्देश दिया गया।