
राजवाहा पुल की मरम्मत को लेकर अजय राय ने एसडीएम को सौंपा ज्ञापन


बीआरएन डुमरांव। डुमरांव अनुमंडलीय अस्पताल के पूर्वी दिशा में स्थित राजवाहा पुल की जर्जर स्थिति को लेकर युवा समाजसेवी अजय राय ने अनुमंडल प्रशासन का ध्यान आकृष्ट कराया है। उन्होंने पुल की शीघ्र मरम्मत की मांग को लेकर डुमरांव के एसडीएम/एडीएम राकेश कुमार को एक ज्ञापन सौंपा।
ज्ञापन में अजय राय ने बताया कि उक्त राजवाहा पुल अत्यंत जर्जर अवस्था में है, जिससे प्रतिदिन किसी बड़ी दुर्घटना की आशंका बनी रहती है। यह पुल अरैला, बांझु डेरा, नंदन, लाखन डिहरा, बीएमपी-4, अरीयाँव सहित कई गांवों को जोड़ने का महत्वपूर्ण मार्ग है। पुल की खराब स्थिति के कारण स्थानीय ग्रामीणों और अस्पताल आने-जाने वाले लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।अजय राय ने प्रशासन से पुल की तत्काल मरम्मत कराने की मांग की, ताकि किसी संभावित दुर्घटना से बचा जा सके। इस पर एसडीएम राकेश कुमार ने सकारात्मक रुख अपनाते हुए राजवाहा पुल की जल्द से जल्द मरम्मत कराने का आश्वासन दिया।प्रशासन की तत्परता पर अजय राय ने एसडीएम के प्रति आभार व्यक्त किया और उम्मीद जताई कि शीघ्र कार्रवाई से आमजन को राहत मिलेगी।











