राजू सिंह , रजनीश तिवारी, धीरेंद्र कुमार सिंह , भीम कमकर और निर्भय यादव ने आज भरा पर्चा…
बीआरएन बक्सर। बक्सर लोक सभा निर्वाचन क्षेत्र हेतु अधिसूचना निर्गत होने की तिथि 07 मई से नामांकन की प्रक्रिया प्रारंभ है। जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिला पदाधिकारी अंशुल अग्रवाल ने सोमवार को समाहरणालय परिसर स्थित कार्यालय कक्ष में अभ्यर्थियों का नामांकन प्राप्त किया। सोमवार को नामांकन करने वाले अभ्यर्थियों मे राजू सिंह , रजनीश तिवारी, धीरेंद्र कुमार सिंह , भीम कमकर और निर्भय यादव ने निर्दलीय उम्मीदवार के रुप मे पर्चा भरा। बता दे कि 07 मई नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ है जो 14 मई तक रहेगा । नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा की तिथि 15 मई है । वहीं अभ्यर्थियों के नाम वापसी की अंतिम तिथि 17 मई निर्धारित है। अब तक नाॅमीनेशन करने वालों मे भाजपा के मिथिलेश तिवारी , राजद के सुधाकर सिंह सहित निर्दलीय उम्मीदवार आनंद मिश्रा , सुधाकर मिश्रा, निरंजन राय, रामस्वरूप चौहान, अखिलेश कुमार पाण्डेय, अमरेंद्र कुमार,राजू सिंह , रजनीश तिवारी, धीरेंद्र कुमार सिंह , भीम कमकर और निर्भय यादव हैं। अब नाॅमीनेशन के लिए केवल एक दिन शेष है । देखना है कि कुल कितने लोग बक्सर संसदीय क्षेत्र से नाॅमीनेशन करते है ।