भाजपा को सत्ता से बेदखल कर देश को बचा ले – सुधाकर सिंह
गंगा मां बुलाई है कहने वाले दस सालों मे बनारस के लिए कुछ नही किया तो गोपालगंज से आयातित उम्मीदवार कैसे बना सकते है बक्सर को काशी …….
बीआरएन बक्सर। इंडिया महागठबंधन समर्थित राजद प्रत्याशी सुधाकर सिंह का चुनावी जनसभा ब्रह्मपुर विधानसभा अंतर्गत सिमरी प्रखण्ड के 10 पंचायतों मझवारी, दुल्लहपुर, बलिहार, नगपुरा,केशो मानिकपुर, गोप भरौली ,आशा पंडरी,पैगंबरपुर और काजीपुर मे हुआ।इस भीषण गर्मी में भी आम जनता सुधाकर सिंह को देखने और सुनने के लिए घंटो खडी रही
। श्री सिंह ने वोट देकर और इण्डिया महागठबंधन की सरकार बनाने के लिए लोगों से कहा। । तेजस्वी और राहुल गांधी की गारंटी मोदी की तरह झूठी गारंटी नहीं होगी। मोदी का गारंटी के अनुसार प्रत्येक वर्ष सभी सांसदी क्षेत्र से एक गांव गोद लेकर आदर्श गांव बनाना , सभी राज्यों में प्रत्येक वर्ष स्मार्ट सिटी बनाना, प्रत्येक भारतीय के खाते में 15 लाख रुपये देना, प्रत्येक वर्ष दो करोड़ नौकरी स्थायी पेंशन वाली देना था लेकिन ये सारे वादे झूठ की गारंटी साबित हुई। साथ ही देश में पेट्रोल, गैस और खाद्य सामग्री के दाम भी बढ़कर महंगाई को आसमान में पहुंचा दिया। बेरोजगारी का अंबार खड़ा कर दिया।
लेकिन तेजस्वी और राहुल गांधी की गारंटी के तहत एक करोड़ नौकरी पेंशन सहित दी जाएगी, किसानों को एम एस पी की गारंटी कानून बनाकर दी जाएगी। भाजपा जो 5 किलो अनाज दे रही है उसको 10 किलो कर दिया जाएगा। अभी निवर्तमान स्थानीय सांसद सह केंद्रीय मंत्री 10वर्ष से काबिज है वह बक्सर की 50वर्ष पीछे पहुंचा दिए हैं। जो गोपालगंज से आयातित हो कर आए हैं वे बक्सर को मिनी काशी बनाने चले हैं। जिनको बनारस में गंगा मां ने बुलाई है वह 10 वर्ष में कुछ नहीं कर पाए तो ये बक्सर को क्या काशी बनायेंगे। आज से पचहत्तर वर्ष पहले महात्मा गांधी जी ने देश को जिस हालत में अंग्रेजो के हाथ से आजाद कराई हो। उसको आज आर एस एस वाले दो उद्योगपतियों के हाथ मे गिरवी रख कर आखिर देश को कहा ले जाना चाहते हैं । आप के हाथो में सारी शक्ति है । आप देश को बचा लीजिए। भाजपा को देश की सता से बेदखल कीजिए। इस कार्यक्रम में ब्रह्मपुर विधायक श्री शम्भू नाथ यादव, बक्सर राजद जिला अध्यक्ष शेषनाथ सिंह, कांग्रेस के विनय कुमार सिंह, वी आई पी पार्टी के जिला अध्यक्ष अनिल चौधरी, बच्चा लाल निषाद, सी पी आई के जिला पार्षद केदार सिंह यादव, जिला मीडिया प्रभारी हरेंद्र कुमार सिंह, सिमरी प्रखण्ड अध्यक्ष अमीरी लाल यादव, कृष्णा सिंह, विनोद कुमार सिंह थे।