असम के मुख्यमंत्री हिमंत विश्वशर्मा की “विशाल जनसभा” कल …
बीआरएन बक्सर । असम के मुख्यमंत्री हिमंत विश्वशर्मा की “विशाल जनसभा” 18 मई शनिवार को सिमरी प्रखंड के अर्जुनपुर (नियाजीपुर) हाई स्कूल मे 2:30 बजे अपराह्न मे होने जा रही है । उक्त सभा मे असम के मुख्यमंत्री एनडीए प्रत्याशी मिथिलेश तिवारी को वोट देकर भाजपा के चार सौ पार के अभियान को मजबूती देने के लिए अपील करने वाले है। साथ ही कयास लगायी जा रही है कि वह असम के पूर्व आईपीएस अधिकारी आनंद मिश्रा को लेकर भी कुछ कह सकते है । श्री मिश्रा बक्सर संसदीय क्षेत्र से निर्दलीय प्रत्याशी के रुप मे ताल ठोक चुके है जिनका चुनाव चिह्न सेब है । देखना है कि असम के मुख्यमंत्री हिमंत विश्वशर्मा भाजपा के राह मे रोडा बन रहे निर्दलीय उम्मीदवार पूर्व आईपीएस आनंद मिश्रा के विषय मे अर्जुनपुर की सभा मे कुछ कहते है या नही ।