♦इस खबर को आगे शेयर जरूर करें ♦

चुनाव चिह्न के आवंटन के साथ ही आनंद को मिला सेब तो दूसरे आनंद को कैची ..

बीआरएन बक्सर। जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी अंशुल अग्रवाल ने शुक्रवार को प्रेस वार्ता कर बताया कि निर्भय कुमार सिंह के नाम वापसी के बाद अब 14 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं. प्रेस वार्ता के समय एसपी मनीष कुमार व डीडीसी महेंद्र पाल भी मौजूद रहे। चुनाव मैदान मे ताल ठोक रहे 14 प्रत्याशियों मे बहुजन समाज पार्टी के अनिल कुमार का चुनाव चिह्न हाथी है। भाजपा के मिथिलेश कुमार तिवारी का चुनाव चिह्न कमल छाप है। राष्ट्रीय जनता दल के सुधाकर सिंह का चुनाव चिह्न लालटेन है। चर्चित पूर्व आइपीएस आनंद मिश्र को चुनाव चिह्न के रूप में सेब मिला है , जबकि ददन यादव का सिलाई की मशीन चुनाव चिह्न है। इसके अलावे बहुजन मुक्ति पार्टी के राजू सिंह का चुनाव चिह्न चारपाई और जागरूक जनता पार्टी की हेमलता का चुनाव चिह्न फुटबॉल है। क्रमांक 6 पर आने वाले अखिलेश कुमार पांडेय का चुनाव चिह्न त्रिभुज है । वहीं क्रमांक 7 पर पूर्व आइपीएस आनंद मिश्र को सेब चुनाव चिह्न मिला है । एक और आनंद मिश्रा है जो पूर्व आईपीएस आनंद मिश्रा के जैसे लुक मे है, जिनका चुनाव चिह्न कैंची छाप है। निर्दलीय प्रत्याशी ददन पहलवान को सिलाई की मशीन, निरंजन कुमार राय को एयर कंडीशनर, भगवान सिंह यादव को अलमारी, रामस्वरूप चौहान को पानी का जहाज, सुधाकर मिश्रा को मोतियों का हार और भारतीय जागरण पार्टी के सुनील कुमार दूबे को क्रिकेट का बल्ला चुनाव चिह्न मिला है।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now

जवाब जरूर दे 

Sorry, there are no polls available at the moment.

Related Articles

Close
Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809666000