
मातमपुर्सी में सिकठी गांव पहुंचे पूर्व मंत्री निराला ..
बीआरएन, न्यूज. धनसोई/बक्सर। धनसोई थाना क्षेत्र के सिकठी गांव के एक ही घर के दो सहोदर भाइयों तथा एक अन्य की सड़क दुर्घटना में हुई मौत के बाद गांव में मातमी सन्नाटा छा गया है। पूर्व मंत्री संतोष कुमार निराला सिकठी गांव पहुंच कर शोक संतप्त परिजनों से मिल कर उन्हे ढाढस बंधाया।
ज्ञात हो कि बीते मंगलवार का दिन सिकठी गांव के लोगों के लिए काल बन कर आया था, गांव को कभी ना भूला देने वाला गम दे दिया। गांव के एक ही घर के दो सहोदर भाइयों अमरजीत गांधी बैठा एवं शेषनाथ देसाई बैठा दोनों पिता स्वर्गीय लालमोहर बैठा तथा संतोष यादव पिता शिव पूजन यादव की धनसोई दिनारा मुख्य पथ पर ग्राम मरुआ पैक्स राइस मिल के पास सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। इसके अलावा दो अन्य पवन कुमार पिता मरोसी एवं झूना सिंह पिता जयराम सिंह गंभीर रुप से जख्मी हैं, जिनका निजी अस्पताल में इलाज चल रहा हैं। इस दौरान सभी के परिजनों से मिलने पहुंचे पूर्व मंत्री निराला ने कहा कि यह बहुत ही हृदय विदारक घटना हैं। इस दौरान सभी के परिजनों से मिल कर गहरा दुःख व्यक्त करते हुए सभी को सांत्वना दी।












