बनारपुर के पीड़ित किसानों को न्याय दिलाने हेतु संयुक्त किसान मोर्चा का मौन जुलूस…
बीआरएन बक्सर। संयुक्त किसान मोर्चा बिहार की अगुआई में बिहार एवं देश के अन्य हिस्सों से आये सभी किसानों एवं किसान नेताओं की सहभागिता एवं मार्गदर्शन में आयोजित अराजनैतिक कार्यक्रम के तहत शुक्रवार को मौन जुलूस निकाला गया। उक्त जुलूस पूर्वाह्न 11 बजे बक्सर रेलवे स्टेशन से निकलकर वीर कुंवर सिंह चौक (पुलिस चौकी ) तक पहुंचा और सभा मे तब्दील हो गया। बता दे कि यह जुलूस बिगत 20 मार्च को चौसा प्रखंड अंतर्गत बनारपुर मे किसानों पर प्रशासन द्वारा की गई हिंसात्मक कार्रवाई, उसपर सरकार द्वारा अबतक कोई जिम्मेदारी न लेना, और उस कार्रवाई में लिप्त किसी भी पदाधिकारी के खिलाफ कोई भी अनुशासनात्मक प्रयास मे उदासीनता को लेकर आयोजित था। जुलूस मे भाग लेने वाले किसानों ने बताया कि बनारपुर मे हुई पुलिसिया कार्रवाई में शामिल सभी प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन के अधिकारी, पदाधिकारी एवं कर्मी किसान विरोधी मानसिकता के हैं जो अनुचित लाभ लेने, अनुचित लाभ पहुँचाने एवं बक्सर में लोक सभा चुनाव को प्रभावित करने के उद्देश्य से चौसा प्रखंड के गावों में बर्बर एवं क्रूरतम कार्रवाई की गयी। लोग चिल्लाते रहे, कराहते रहे फिर भी मौजूदा सरकार के कानों तक बेबस लाचार पीड़ितों की आवाज़ नही पहुंची।
जुलूस मे शामिल लोगों को पूरा विश्वास है कि आज के उनके “मौन कार्यक्रम” की गूंज सरकार के कान के पर्दे जरूर हिलायेगी। किसानों को न्याय , पीड़ित किसानों की आवाज़ सरकार के कानों तक पहुंचे, , दोषी व निरंकुश पदाधिकारियों पर दण्डात्मक कार्रवाई हो, किसानों के खिलाफ प्रशासन द्वारा किये गए षड़यंत्र का खुलासा हो, सभी गिरफ्तार किसानों को तत्काल बिना शर्त चुनाव से पूर्व रिहा किया जाय इत्यादि मांगों को मनवाने के उद्देश्य मौन जुलूस निकाला गया। उक्त जूलुस मे सैकडों पुरुष और महिला किसानों की भागीदारी रही । सभी अपने हाथों मे अपने मांगों के स्लोगन वाली तख्ती लिये थे।