पाकिस्तानी एटम बम से मोदी की सेना नहीं डरती….लेकर रहेंगे पीओके ….- अमित शाह
पीओके भारत का है रहेगा और हम उसे लेकर रहेंगे:अमित शाह
राजीव कुमार पाण्डेय भभुआ। पाक अधिकृत कश्मीर (पीओके) भारत का है रहेगा और हम उसे लेकर रहेंगे।उक्त बातें देश के गृह मंत्री अमित शाह ने भभुआ के जगजीवन स्टेडियम में सभा को संबोधित करते हुए कहा।उन्होंने कहा कि पीएम मोदी ने पिछड़ों के लिए काम किया है।उन्हें सम्मान दिया है।इधर राहुल बाबा एंड कंपनी और लालू कहते हैं कि मुसलमानों को आरक्षण देंगे।यह आरक्षण कहा से देंगे। मै बता देना चाहता हूं कि कर्नाटक में मुसलमानों को जो आरक्षण दिया वह ओबीसी के आरक्षण को कम करके दिया। मै ओबीसी के आरक्षण पर डाका डालने नही दूंगा। कांग्रेस के समय दलित कल्याण के लिए उनका बजट मात्र 41000 करोड रुपए था जिसे बढ़ाकर 1 लाख 65000 करोड रुपए का काम नरेंद्र मोदी ने किया है। पीएम ने बिहार के विकास के लिए भी काम किया है। 10 साल में यूपीए की सोनिया मनमोहन सरकार ने बिहार को सिर्फ 2 लाख 80 हजार करोड रुपए दिए थे जबकि नरेंद्र मोदी जी ने 14 लाख 23 हजार करोड़ रुपये बिहार के विकास के लिए दिए हैं।इतना ही नहीं मोदी जी ने 14 अप्रैल को राष्ट्रीय समरसता दिवस व 26 नवंबर को संविधान दिवस घोषित करने का काम किया।उन्होंने लोगों से पूछा कि घमंडिया गठबंधन में पीएम कौन होगा बारी-बारी के पीएम से देश नहीं चलने वाला। ऐसी सरकार पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब नहीं दे सकती। पीओके पर ये लोग कहते हैं कि पाकिस्तान के पास एटम बम है। पीओके मत मांगिए।अरे राहुल बाबा मैं जगजीवन बाबा की भूमि से कहकर जाता हूं कि पीओके भारत का है रहेगा और हम उसे लेकर रहेंगे।मोदी की सेना एटम बम से नहीं डरती।उन्होंने कहा कि विपक्ष ने राममंदिर को बनने से रोककर रखा । जब आपने मोदी जी को दूसरी बार पीएम बनाया तो केस भी जीता और मंदिर भी बन रहा है।उन्होंने लालू प्रसाद यादव पर प्रहार करते हुए कहा कि लालू प्रसाद यादव जी कई वर्षों तक सत्ता में रहे लेकिन कभी कर्पूरी ठाकुर जी को भारत रत्न दिलाने की सिफारिश नहीं की।हमारे प्रधानमंत्री जी ने बिहार के महान नेता जननायक कर्पूरी ठाकुर जी को भारत रत्न देने का काम किया।उन्होंने कहा कि शिवेश राम को दिया हुआ एक – एक वोट नरेंद्र मोदी जी को प्रधानमंत्री बनाएगा।राष्ट्र की प्रगति के लिए शिवेश राम को वोट देकर विजयी बनाने की अपील की।सभा की अध्यक्षता जेडीयू के जिला अध्यक्ष डॉ.प्रमोद सिंह व संचालन भाजपा के जिला अध्यक्ष मनोज जायसवाल ने की।वहीं सभा के दौरान केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय,बिहार सरकार के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री जमा खां, श्रम मंत्री संतोष सिंह,पूर्व विधायक अशोक कुमार सिंह,सासाराम लोकसभा प्रत्याशी शिवेश राम,रिंकी रानी पाण्डेय, पूर्व मंत्री बृज किशोर बिंद,पूर्व विधायक निरंजन राम ,विधायक संगीता कुमार, विधायक भरत बिंद, पूर्व मंत्री मुरारी प्रसाद गौतम ,छोटन सिंह,राजीव श्रीवास्तव,अनुपम पाण्डेय आदि मंचासिन रहे।