♦इस खबर को आगे शेयर जरूर करें ♦

म से मोदी को मर्यादा नहीं आती ऊलजलूल बोल कर बिहार का किया अपमान:- खड़गे

 

ठेकों पर नौकरियां करके आरक्षण को समाप्त करने में लगी है भाजपा 

राजीव कुमार पाण्डेय (मोहनियां) । मोदी जी झूठ के सरदार हैं।इनका एक भी वादा पूरा नहीं हुआ है।वे कुछ भी ऊल जलूल बातें बोल रहे हैं।उन्हें “म” से “मटन” याद आता है, “म” से “मछली” याद आता है, “म” से “मुगल” याद आता है, “म” से “मंगलसूत्र” याद आता है,”म” से “मुजरा” याद आता है,पर “म” से “मर्यादा” याद नहीं आती है,जो प्रधानमंत्री पद के लिए होनी चाहिए।उक्त बातें मोहनियां के जगजीवन मैदान में सभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कही ।उन्होंने प्रधानमंत्री पर हमला करते हुए कहा कि जो आदमी आजादी के वक्त पैदा हुआ।आजादी के लिए लड़ा नहीं।आज इतना उछल रहा है कभी कुछ बोल देता है कभी कुछ बोल देता है।उन्होंने कहा कि मोदी जी जहां जाते हैं नेहरू जी ,इंदिरा जी ,सोनिया जी,राहुल जी की बेइज्जती करने लगते हैं।मोदी जी ने बिहार को एक रैली में कहा गठबंधन वालों को जितना नाचना हो नाच ले,मुजरा करना हो कर ले।यानी उनको लगता है कि बिहार में मुजरा होता है ।वह अपने आप को बहुत बड़ा तिस्मार खां समझते हैं उनको यह नही पता की सबसे बड़ा तिस्मार खां देश की जनता है।यह बिहार की जनता का अपमान है।आप सभी को इस अपमान का बदला एनडीए को हराकर और इंडिया गठबंधन को जीतकर लेना है।उन्होंने कहा कि साथियों कैमूर और रोहतास दोनों जिलों का बहुत गौरवशाली इतिहास रहा है।आज हमारी सभा जगजीवन राम मैदान में हो रही है। सासाराम संसदीय सीट और बाबू जगजीवन राम जी को पूरा देश जानता है।बाबूजी देश के उप प्रधानमंत्री और हमारी कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष रहे। स्वतंत्रता सेनानी और राष्ट्रनिर्माता थे।जब देश 1971 की जंग के 50 साल माना रहा था, तो हमारे प्रधानमंत्री मोदी जी ने तो इंदिरा गाँधी जी और बाबू जगजीवन राम जी का नाम लेना भी ज़रूरी नहीं समझा। क्या ये बिहार और बाबूजी का अपमान नहीं था? एससी एसटी के लिये आरक्षण ढंग से लागू हो करने में बाबू जगजीवन राम जी की बड़ी भूमिका रही।लेकिन बीजेपी आरएसएस के राज में आज वहीं आरक्षण और संविधान ख़तरे में है।भाजपा के नेता खुले तौर पर संविधान बदलने और आरक्षण को ख़त्म करने की बातें करते है।सरकार का लेटरल एंट्री पर ज़ोर है। ज़्यादातर सरकारी नौकरियाँ ठेकों पर दी जा रही है।ये इसीलिए हो रहा ताकि कमजोर तबकों एससी /एसटी ,ओबीसी और ईडब्लूएस को आरक्षण न देना पड़े। 30 लाख सरकारी पद खाली पड़े रहे। ये भरे जाते तो 50% पद आरक्षण वालों को मिलते।बिहार से भी काफी बड़ी संख्या में नौजवान फौज में जाते रहे हैं।अग्निवीर योजना ने यहां के नौजवानों का भविष्य बर्बाद कर दिया, पेंशन भी नहीं मिलती।चार साल बाद घर वापसी हो जाएगी और आप बेरोज़गार हो जाएंगे।इसीलिए हमने तय किया कि सत्ता में आते ही पक्की नौकरी देंगे और अग्निवीर योजना खत्म करेंगे।कार्यक्रम की अध्यक्षता माले पार्टी के जिला सचिव विजय यादव व संचालन सुनील कुशवाहा ने किया।

इस दौरान कांग्रेस बिहार प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश सिंह, प्रभारी मोहन प्रकाश, राजद जिला अध्यक्ष अकलू राम, विधायक संतोष मिश्रा, बक्सर संजय तिवारी , प्रधान महासचिव भोला नाथ यादव,वीआईपी जिला अध्यक्ष शिवदास बिंद, सीपीआई कमला सिंह, मोरध्वज , राजद जिला मिडिया प्रभारी अशोक यादव कैमूरी, सलमान खान, प्रदेश नेता देवराज पाल, मुकेश पटेल, मुन्ना सिंह, असलम अंसारी, सोनू पासवान, मृत्युंजय भारती, पूनम भारती, बिरजू पटेल, सूर्यवंश बिंद, अवधेश कुशवाहा, नंदकूमार , मिथलेश बिंद आदि इंडिया गठबंधन के नेता कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now

जवाब जरूर दे 

Sorry, there are no polls available at the moment.

Related Articles

Close
Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809666000
preload imagepreload image
18:59