बीमा नवीकरण के लिए 31 मई तक खाते में रखे प्रीमियम राशि
बीमा नवीकरण के लिए 31 मई तक खाते में रखे प्रीमियम राशि
बीआरएन बक्सर। प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना और प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के तहत पूर्व से बीमा कराए खाता धारियों को 31 मई तक प्रीमियम राशि अपने बचत खाते में जमा रखनी होगी। इससे बैंक खाताधारियों को साल भर 1 जून 2024 से 31 मई 2025 तक बीमा का लाभ मिलेगा। उक्त बातें दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक केसठ के प्रबंधक अविनाश कुमार प्रधान ने कही। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के तहत 18 से 50 वर्ष तक के कोई भी व्यक्ति जीवन बीमा करवा सकते है। इसका वार्षिक प्रीमियम 436 रुपए है। सरकार की एक और लाभकारी योजना प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना है। इसके तहत 18 से 70 वर्ष तक के कोई भी व्यक्ति 20 रुपए के वार्षिक प्रीमियम देकर सुरक्षा बीमा करवा सकते है। दोनों योजनाओं के तहत बीमित व्यक्ति के मृत्यु के उपरांत उनकी नमीति चार लाख तक का दावा राशि प्राप्त कर सकते है।उन्होंने कहा की ऐसे व्यक्ति जो पूर्व से इन दोनों बिमाओ में पंजीकृत है, उन्हे दोनों बीमाओ के नवीकरण के लिए प्रीमियम राशि 436 रुपए , 20 रुपए खाते में अवश्य रखनी होगी।यह राशि बचत खाते से 31 मई तक स्वतः कट जाएगी।ताकि उनकी पॉलिसी का नवीकरण 31 मई तक हो सके अन्यथा पूर्व की पॉलिसी स्वतः समाप्त हो जायेगी। बीमा पॉलिसी के नवीकरण के लिए सभी ग्राहक शीघ्र ही अपने बैंक शाखा या बीसी एजेंट से संपर्क करे।