गोदाम में लगी आग ,लाखों की मशीन एवं भूंसा जलकर हुआ राख…
अग्निशमन विभाग की टीम ने करीब 8 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद पाया आग पर काबू
भभुआ।स्थानीय प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत रुइयां पंचायत के दल्लीपुर गाँव के समीप मंगलवार की रात्रि एक गोदाम मे आग लगने से लाखों रुपये की मशीन समेत गोदाम में रखा भूंसा जलकर राख हो गया।सूचना पर मौके पर पहुंची अग्निशमन विभाग की टीम द्वारा कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।घटना में लाखों की क्षति होने का अनुमान लगाया जा रहा है।इस संबंध में जानकारी देते हुए गोदाम के मालिक दरौली गांव निवासी अर्जुन सिंह ने बताया कि दो दिन पूर्व से ही दल्लीपुर गांव के किसानों के द्वारा पराली जलाने का कार्य किया जा रहा था जिसको लेकर उनके द्वारा कुछ किसानों से बातचीत कर समझाने का प्रयास किया गया लेकिन लोग नहीं माने। मंगलवार की मध्य रात्रि मुझे सुचना मिली की पराली जलाने के क्रम मे गोदाम मे आग लग गई है। इस आगलगी मे इंट बनाने की मशीन और गोदाम में रखी भूंसी जलकर राख हो गई है।उन्होंने इस आगलगी में करीब 45 लाख रूपए का नुकसान होने की बात बताई।साथ ही बताया कि घटना की सुचना स्थानीय थाना को दे दी गई है।मौके पर दमकल विभाग की टीम ने बताया कि आगलगी की सुचना पर हमलोग रात्री 1 बजे से घटना स्थल पर पहुंचकर आग बुझाने का कार्य कर रहे है। गोदाम मे भूंसा होने की वजह से काफी मशक्कत करनी पड़ रही है।आग पर काफी हद तक काबू पा लिया गया है।