पूर्व केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे ने प्रधानमंत्री की शपथ लेने पर नरेंद्र मोदी को दी बधाई…
बीआरएन बक्सर। पूर्व केंद्रीय मंत्री अश्विनी कुमार चौबे ने लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री पद पर शपथ लेने के लिए श्री नरेंद्र मोदी को बधाई एवं शुभकामनाएं दी है। उन्होंने कहा कि यह देशवासियों के लिए ऐतिहासिक दिन है। उन्होंने कहा कि देश के यशस्वी एवं लोकप्रिय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ ग्रहण करने पर हार्दिक बधाई। उन्होंने एनडीए सरकार में शामिल सभी मन्त्रीगण को भी हृदयतल से बधाई एवं शुभकामनाएँ। दी है। उन्होंने कहा कि मुझे पूर्ण विश्वास है कि माननीय प्रधानमंत्री श्री मोदी के नेतृत्व में अपना देश समृद्धि एवं उन्नति के नए आयाम स्पर्श कर विकसित भारत के लक्ष्य की प्राप्ति की दिशा में अग्रसर होगा।