भभुआ में दिन दहाड़े पत्रकार की बाइक हुई चोरी….
राजीव कुमार पाण्डेय (भभुआ)।स्थानीय शहर में एक बार फिर से चोरों का तांडव शुरू हो गया है।सोमवार को सदर अस्पताल खबर कवरेज करने गए डेली न्यूज के पत्रकार हनुमान द्विवेदी की बाइक प्रांगण से ही दिनदहाड़े चोरों ने गायब कर दी।पत्रकार हनुमान द्विवेदी ने बताया कि मैं सड़क दुर्घटना में हुई मौत की घटना को कवर करने सदर अस्पताल गया हुआ था।प्रांगण में ही गाड़ी खड़ी करके मै अंदर गया कुछ देर बाद जब बाहर आया तो मेरी बाइक अपनी जगह से गायब दिखी।कुछ देर इधर – उधर ढूढने के बाद मुझे बाइक की चोरी होने का एहसास हुआ।मामले को लेकर थाने में रिपोर्ट दर्ज करा दी है। सीसीटीवी फुटेज में चोर का चेहरा मुंह बंधा दिख रहा है।वहीं पुलिस द्वारा कहा जा रहा है कि जल्द ही मामले का पर्दाफाश करते हुए चोरों को पकड़ लिया जायेगा।