बालू माफियाओं ने खनन पदाधिकारी पर हमला कर किया घायल ..
बीआरएन बक्सर। मुफस्सिल थाना क्षेत्र के महदह गांव के निकट मंगलवार को सुबह सबेरे मे गुप्त सूचना के आधार पर ओवर लोडेड बालू लदे वाहनों की जांच करने गए जिला खनन पदाधिकारी कृष्ण कुमार पर बालू मफ़िआओ ने अचानक जानलेवा हमला कर दिया। इस हमले मे जिला खनन पदाधिकारी के सिर में काफी चोटें आयी हैं । घायल पदाधिकारी को आनन फानन मे जिला मुख्यालय स्थित सदर अस्पताल लाया गया और वहां चिकित्सकों ने इलाज करने के बाद छोड दिया। घटना के विषय में प्राप्त सूचना के आधार पर जिला खनन पदाधिकारी कृष्ण कुमार मंगलवार की अहले सुबह महदह गांव के निकट ओवर लोडेड बालू लदे वाहनों को रोककर कागजातों की जांच कर रहे थे । इसी दरम्यान बालू मफ़िआओ ने पीछे से उनपर हमला कर दिया, जिसमे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। इसके बाद उन्हें सदर अस्पताल ले जाया गया।
घटना की सूचना प्राप्त होते ही उप विकास आयुक्त डाॅ महेंद्र पाल और अनुमंडल पदाधिकारी धीरेन्द्र मिश्रा सहित अन्य अधिकारियों ने सदर अस्पताल पहुंच स्थिति का जायजा लिया। इस संदर्भ मे अधिकारियों ने कहा की घटना को अंजाम देनेवाले लोगों को चिन्हित किया जा रहा हैं। इसके बाद उनपर मुकदमा दर्ज कर उचित कार्रवाई की जायेगी।