राजद सुप्रीमो लालू यादव का 77वां जन्म दिवस कार्यकर्ताओं ने मनाया धूमधाम से …..
बीआरएन बक्सर। राष्ट्रीय जनता दल के जिला कार्यालय में राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव की 77 वीं जन्म दिवस धूम धाम से मनाया गया।राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष के अवतरण दिवस पर जिला अध्यक्ष शेषनाथ सिंह ने केक काट कर खुशी मनायी। जन्म दिन समारोह को संबोधित करते हुए शेषनाथ सिंह ने कहा की आज के युवाओं को लालू जी के विचारों पर चलना चाहिए जो इस देश के दबे कुचले और ग़रीब गुरबों के आवाज थे । युवा राजद के प्रदेश महा सचिव ने कहा की लालू यादव वह विचार है जिनके संघर्ष के दौर याद करने पर रूह में एक नई ऊर्जा का संचार होने लगता है । वहीं लोगो ने उन्हें सामाजिक न्याय का मसीहा एव दबे कुचले का जुबा बताया । यह समारोह युवा राजद के प्रदेश महा सचिव रामाशंकर सिंह कुशवाहा के देख रेख में किया गया ।
इस समारोह में राजद के प्रदेश महासचिव निर्मल कुशवाहा , वरिष्ठ नेत्री श्वेता पाठक, प्रधान महासचिव धनपति चौधरी, प्रदेश झुग्गी झोपड़ी के अध्यक्ष सन्तोष कुमार भारती, युवा राजद जिला अध्यक्ष सत्येन्द्र आजाद, राजपुर प्रखण्ड अध्यक्ष उमेश कुमार सिंह, अल्पसंखयक प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष इफ्तखार अहमद, सिया राम प्रेमखरवार, भुट्टो खान, नगर अध्यक्ष शहवाज अख्तर, जवाहर लाल पासवान अजीत राय, मनीष मौर्या, रामनरेश मौर्या,भीम पासवान, गोविन्द जी प्रधान, जिला उपाध्यक्ष श्री भुनेश्वर सिंह, जिला मीडिया प्रभारी राजद हरेंद्र कुमार सिंह, फिरोज रजक मीडिया प्रभारी हरेंद्र यादव मुख्य रूप से उपस्थिति रहे।