चुनावी ड्यूटी में तैनात वाहन चालक की मौत के बाद परिजनों ने मांगी सरकारी सहायता …
काराकाट लोकसभा चुनाव कार्य के दौरान 30 मई को राजपुर के समीप हो गई थी मौत
बस चलाकर करते थे परिवार का भरण पोषण ,मृत्यु बाद परिवार पर टूट पड़ा दुखों का पहाड़
राजीव कुमार पाण्डेय (रामगढ़)। काराकाट लोकसभा क्षेत्र में चुनाव कार्य के दौरान मृत बस चालक के परिजनों व ग्रामीणों ने सरकार से अनुग्रह राशि देने की मांग की है। बुधवार को थाना क्षेत्र के डहरक गांव में मृत बस चालक के श्राद्ध भोज में पूर्व मुखिया अरविंद सिंह व ग्रामीणों ने बताया कि चालक श्रीकांत तिवारी उर्फ मनबोध तिवारी की काराकाट लोकसभा चुनाव कार्य के दौरान 30 मई को मृत्यु हो गई थी। उन्होंने कुमार बस से बरांव से नटवार के बूथ पर अर्द्धसैनिक बलों को पहुंचाया। इसके बाद उनकी तबीयत बिगड़ गई। चालक ने बस मालिक को सूचना दी। इसके बाद घर वापसी के दौरान बीच रास्ते में राजपुर के पास उनकी मौत हो गई। प्रशासन से सूचना मिली तो घर में कोहराम मच गया। इस मौके पर ग्रामीणों ने बताया कि बस चालक ही परिवार की आजिविका चलाते थे।ग्रामीणों ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा यह वर्णित है कि अगर चुनाव ड्यूटी के दौरान मृत्यु या गंभीर चोट का मामला बनता है तो इस स्थिति मे परिजनों को 30 लाख से लेकर कम से कम 15 लाख की अनुग्रह राशि देने का प्रावधान है।आर्थिक रूप से विपन्न इस परिवार को सरकारी सहायता व सुविधा की जरूरत है। हमारी मांग है कि पीड़ित परिवार को उचित सहायता राशि मुहैया कराई जाए।