छल से एक दरवाजा तोड़ने वाले को दूसरा दरवाजा नहीं तोड़ने दूंगा:- मिथिलेश तिवारी
बक्सर के लिए ही जीना और मरना कहीं और जाने वाला नहीं
कार्यकर्ताओं को विधानसभा उपचुनाव में जीत के लिए सौंपा गया टास्क
अनीता पाण्डेय (नुआंव)।बक्सर लोकसभा चुनाव में हार के बाद से बीजेपी प्रत्याशी व प्रदेश महामंत्री मिथिलेश तिवारी का लगातार मंडलवार क्षेत्र का दौरा शुरू है।इसी कड़ी में शनिवार की देर शाम स्थानीय बाजार स्थित सौरभ होटल पहुंचे जहां आभार सभा के जरिए कार्यकर्ताओं संग समीक्षा बैठक की।कार्यक्रम की अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष संदेश चौधरी ने किया।अपने संबोधन में प्रदेश महामंत्री ने कहा कि मेरे चुनाव हारने से आप लोगों को हतोत्साहित होने की जरूरत नहीं है।मुझे हराने के लिए राजद प्रत्याशी द्वारा झूठ का सहारा लेकर लोगों में भ्रम फैलाया गया। बाहरी भीतरी का नारा देकर और फंडिंग करके मेरे खिलाफ पांच निर्दलीय प्रत्याशी मैदान में उतारा गया जिसके कारण पार्टी को मिलने वाले 71 हजार से ज्यादा वोट कट गए और आप 30 हजार से चुनाव हार गए।श्री तिवारी ने आगे कहा कि मैं कहीं और जाने वाला नहीं हूं ।बक्सर वासियों का प्यार पाकर मेरा मन पूर्ण रूप से बक्सर का हो गया हूं। बक्सर के लिए जीना है और बक्सर के लिए ही मरना है।बक्सर का आजीवन निवासी होने की सारी प्रक्रिया शुरू है।श्री तिवारी ने राम बनवास पर चर्चा करते हुए कहा कि कैकई के साथ अयोध्या में मंथरा नहीं होती तो अयोध्या से श्री राम का बनवास नहीं हुआ होता और रावण का बध नही हुआ होता। ठीक उसी तरह बक्सर से मेरा 5 वर्षों का बनवास हुआ है तो निश्चित ही रावण का वध होगा। रामगढ़ विधानसभा में तो बहुत से रावण हैं उन सभी का हिसाब किताब उपचुनाव में किया जाएगा। छल से एक दरवाजा तोड़ने वाले को दूसरा दरवाजा तोड़ने में सफल नहीं होने दूंगा। बक्सर की हार का बदला आप सभी के सहयोग से रामगढ़ विधानसभा उपचुनाव जीतकर लिया जाएगा।इस दौरान उन्होंने सभी कार्यकर्ताओं से आग्रह किया कि आप लोग गरीब और दलित बस्ती में जाकर मोदी सरकार की मुक्त राशन योजना,उज्ज्वला योजना, आयुष्मान कार्ड योजना आदि के लाभुकों को बताना होगा कि यह सब मोदी जी के सरकार द्वारा आपसभी को लाभ मिल रहा है।जब आप सभी ऐसा करेंगे तो वैसे भाइयों का मत बीजेपी को मिलने लगेगा। इस दौरान सभा को पूर्व विधायक अशोक कुमार सिंह, जिला अध्यक्ष मनोज जायसवाल ,विधानसभा प्रभारी दीनानाथ सिंह व कृपा शंकर चौबे ने संबोधित किया। इस अवसर पर राजद छोड़कर आए तीन लोगों ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की,जिन्हें प्रदेश महामंत्री द्वारा अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया।उक्त अवसर पर भाजपा के वरिष्ठ नेता नमो नारायण चतुर्वेदी, जिला महामंत्री राजीव श्रीवास्तव, रमाकांत सिंह ,रिंकू राय नागेंद्र राय, पूर्व मंडल अध्यक्ष श्री राम राय, विश्वंभर सिंह, अछैवर सिंह, शिव मूर्ति सिंह, सुनील पटेल समेत एनडीए के कार्यकर्ता मौजूद थे।














