♦इस खबर को आगे शेयर जरूर करें ♦

अभी भी हूं आरा का प्रतिनिधि.. विकास कार्य होता रहेगा- आर.के.सिंह

चुनाव बाद आरा पहुंचने पर पूर्व केन्द्रीय मंत्री सह पूर्व सांसद आर.के सिंह का हुआ भव्य स्वागत 

बीआरएन आरा । पूर्व केन्द्रीय ऊर्जा मंत्री सह पूर्व आरा सांसद आर के सिंह रविवार को आरा पहुंचे।आरा सर्किट हाऊस मे उनके आगमन को सुनकर भोजपुर जिला के सभी क्षेत्रों से राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए)के हजारों कार्यकर्ताओ और समर्थको की भीड़ जुट गयी । श्री सिंह जैसे ही सर्किट हाउस के गेट पर पहुंचे , उन्हें देखने के लिए लोगों का जनसैलाब उमड़ पड़ा । लोगों ने पूर्व सांसद व मंत्री का स्वागत फूल-माला,अंगवस्त्र और गुलदस्ते से किया ।इस दौरान कार्यकर्ताओं और समर्थको ने “आरा का विकास पुरूष जिंदाबाद, आर.के.सिह जिंदाबाद, देखो-देखो कौन आया..शेर आया,भोजपुर का तकदीर आर के सिंह, …भारत माता की जय,आप मत घबराना, हम आपके साथ है …आदि” नारों को लगाया।पूर्व सांसद घूम-घूम कर सभी कार्यकर्ताओं और समर्थकों से मिलते रहे। इस दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष सहित अनेकों कार्यकर्ताओ और समर्थकों के आँखों से आँसू निकल रहे थे। लोगो के बीच पश्चताप भी था कि जिला के विकास को हरा दिया गया।कार्यकर्ताओ और समर्थकों द्वारा फिर से जिला का प्रतिनिधित्व करने और मंत्री बनने की बात कही गई।

राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन के कार्यकर्ता और समर्थकों को संबोधित करते हुए पूर्व मंत्री ने कहा कि मै अभी भी आरा का प्रतिनिधि हूँ। मेरे द्वारा स्वीकृत सभी कार्य पूर्ण होंगे।मै हमेशा आपलोगो के दिल मे रहूँगा और आपलोग हमारे दिल मे रहेंगे।आपलोगो ने मुझे 2014 और 2019 मे जिताकर दो बार मौका दिया और 2024 मे भी साढे चार लाख जनता का आशीर्वाद प्राप्त हुआ।मै हमेशा आपलोगों की सेवा करता रहूँगा। इस बार इतनी भीषण गर्मी मे भी भोजपुर जिला की जनता ने भाजपा सहित एनडीए गठबंधन के कार्यकर्ताओं ने नरेन्द्र मोदी और मेरे लिए पार्टी का झंडा बुलंद किया। इसके लिए मै आप सभी जिलेवासियों का आभार व्यक्त करता हूँ। उन्होने आगे कहा कि 2024 लोकसभा चुनाव मोदी जी को देश के प्रधानमंत्री बनाने के लिए था,और नरेन्द्र मोदी विश्वस्तरीय नेता है। राजद और माले द्वारा जनता को यह कभी नही बताया गया कि देश का चुनाव है। प्रधानमंत्री चुनने का चुनाव है। राजद और माले ने केवल लोगों को जाति के नाम पर बरगलाया। लोगों ने जाति के नाम पर वोट किया,जबकि नरेन्द्र मोदी सबसे बड़ा अतिपिछड़ों का नेता है,जिसे आपलोगों ने जनता को नही बताया। बिहार जातिवाद के कारण ही पिछड़ा है।जाति के नाम पर ऐसे प्रतिनिधि को चुनेंगे,जो चरित्रहीन और भ्रष्टाचारी होगा।उसके बाद स्कूल मे शिक्षक नही आएँगे,अस्पताल मे डाँक्टर नही आएँगे तो लोगो का विकास कैसे होगा।आप सभी को इस चुनाव से सबक ले कर बिहार प्रांत के चुनाव मे सजग रहना होगा,क्योकि बिहार का चुनाव देश के लिए नही आपके लिए होगा,आपका भविष्य कैसा होगा यह तय करेगा। विपक्षियों के बरगलाने पर अपने जाति के नाम पर वोट मत किजिएगा।उनका डटकर मुकाबला करना है और 2025 मे मुँहतोड़ जवाब देना है।

उक्त अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष दुर्गा राज,जदयू जिलाध्यक्ष संजय सिंह,लोजपा जिलाध्यक्ष राजेश्वर पासवान,विधानपार्षद जीवन कुमार , भाजपा मीडिया प्रमुख संजय कुमार सिंह सहित एनडीए घटक दलों के नेता,कार्यकर्ता और समर्थक उपस्थित रहे।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now

जवाब जरूर दे 

Sorry, there are no polls available at the moment.

Related Articles

Close
Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809666000