
पानी टंकी के पास से पुलिस ने युवक के शव को किया बरामद ..
राजीव कुमार पाण्डेय (कुदरा)।नगर क्षेत्र स्थित भभुआ मोड़ के समीप स्थित पीएचडी की पानी टंकी के पास से पुलिस ने मंगलवार की अहले सुबह एक युवक का शव बरामद किया।

शव मिलने की खबर क्षेत्र में आग की तरह चारों तरफ फैल गई।शव को देखने और पहचानने के लिए काफी संख्या में लोगों की भीड़ जुट गई।इस क्रम में मृतक के परिजन भी पहुंचे और शव की पहचान कर ली।मौके पर मौजूद पुलिस द्वारा शव को अपने कब्जे में लेकर कागजी प्रक्रिया पूरी करने के बाद अंत्य परीक्षण हेतु सदर अस्पताल भभुआ भेज दिया गया।जानकारी के अनुसार मृत युवक की पहचान कुदरा थाना क्षेत्र चकिया मोहल्ला निवासी जगजीवन कुमार के रूप में हुई है।घटना थाने से महज 500 दूरी की है।मृतक की मां सरोज देवी ने बताया कि उनका बेटा सोमवार की दोपहर से ही भोजन करके घर से निकल पड़ा था। उसके बाद जब शाम तक घर नहीं लौटा तो खोजबीन शुरू कर दी गई लेकिन कहीं भी पता नहीं चला। आज सुबह उसका शव देखने को मिला।उन्होंने हत्या होने का अंदेशा जाहिर किया।इस दौरान उनका रो – रो कर बुरा हाल था।