
2.26 ग्राम हेरोइन के साथ धंधेबाज गिरफ्तार..
राजीव कुमार पाण्डेय (मोहनियां)।थाना क्षेत्र अंतर्गत बेलौड़ी गांव से पुलिस ने मंगलवार को एक हेरोइन धंधेबाज को गिरफ्तार किया।पकड़े गए धंधेबाज के पास से पुलिस ने 2.26 ग्राम हेरोइन भी बरामद किया।गिरफ्तार धंधेबाज उक्त गांव के स्व. सदरूद्दीन कुरैशी का पुत्र इम्तियाज कुरैशी बताया जाता है।घटना की पुष्टि करते हुए थानाध्यक्ष ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली कि बेलौड़ी गांव में कब्रिस्तान के पीछे एक मकान में एक व्यक्ति नशीली पदार्थ की बिक्री करता है। सूचना के आधार पर मोहनिया थाना द्वारा विधिवत छापेमारी किया गया। जहां 2.26 हेरोइन के साथ एक व्यक्ति को पकड़ लिया गया।हेरोइन बेचने के आरोप में उक्त व्यक्ति पर थाने में प्राथमिकी दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।