♦इस खबर को आगे शेयर जरूर करें ♦

14 दिव्यांगों को मिली बैटरी चालित ट्राई साईकिल..

 

मोटराइज्ड ट्राई साईकिल पाकर खिल उठे दिव्यांगों के चेहरे

राजीव कुमार पाण्डेय मोहनियां।मुख्यमंत्री दिव्यांगजन सशक्तीकरण छत्र योजना के तहत संबल योजना के अंतर्गत शुक्रवार को 14 दिव्यांग जनों को बुनियाद केंद्र परिसर में बैटरी चालित ट्राई साईकिल का वितरण किया गया।साथ ही उन्हें सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा कोषांग सह दिव्यांगजन सशक्तीकरण अतुल कुमारी द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।

यह कार्यक्रम जिला सामाजिक सुरक्षा कोषांग कैमूर के द्वारा आयोजित की गई। 60% से ऊपर दिव्यांगता वाले व्यक्तियों को बैटरी से चलने वाली ट्राई साइकिल दी गई। ट्राई साइकिल मिलने के बाद इन सभी दिव्यांगों के चेहरे खिल उठे। बता दें कि पात्रता के लिए निम्न मापदंड हैं।जिसके तहत योजना के लाभ के लिए वैसे चलंत दिव्यांगजन छात्र-छात्राएं जिनका आवासन बिहार राज्य स्थित महाविद्यालय/ विश्वविद्यालय परिसर से 3 किलोमीटर या उसे अधिक दूरी पर हो अथवा वैसे चलंत दिव्यांगजन जो स्वावलंबन के उद्देश्य से बिहार राज्य में रोजगार करते हों और परिवार के कमाऊ सदस्य हों तथा उनके आवास से उनका रोजगार स्थल 3 किलोमीटर या उससे अधिक दूरी पर हो वह इस योजना के लाभुक बन सकते हैं। इसके अलावा बिहार राज्य का स्थाई निवासी के साथ बिहार में आवासन अनिवार्य है।लाभुक की स्थिति में आय अधिकतम 2 लाख प्रतिवर्ष, दिव्यांगता न्यूनतम 60% व उनकी उम्र 18 वर्ष या उससे अधिक हो वह लाभ उठा सकते हैं। इस अवसर पर अतुल कुमारी( सहायक निदेशक,सामाजिक सुरक्षा/ दिव्यांगजन सशक्तीकरण), अबुल फजल फैजी, (तकनीकी सहायक समाजिक सुरक्षा कोषांग), एवं बुनियाद केन्द्र के सभी कर्मी मौजूद थे।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now

जवाब जरूर दे 

Sorry, there are no polls available at the moment.

Related Articles

Close
Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809666000