
मारपीट में घायल महिला की ईलाज के दौरान मौत
बीआरएन बक्सर। धनसोई बाजार के अनुसूचित जाति की बस्ती में शुक्रवार की रात्रि मे गाली गलौज व लाठी डंडे से मारपीट के मामले में ईलाज के दौरान एक महिला की मौत हो गई। ज्ञात हो की रात्रि के लगभग आठ बजे एक ही अनुसूचित जाति के दो पक्ष आपस में गाली गलौज के साथ लाठी- डंडे से मारपीट करने लगे, इसी दौरान बीच बचाव करने आई एक महिला लवंगी देवी 60 वर्ष, एवं उसका पड़ोसी दसई राम 48 वर्ष, मारपीट में चोटिल हो गई। जिसका इलाज के दौरान महिला की मौत हो गई।
इस मामले को लेकर मृत महिला के पुत्र संजय राम द्वारा कुल आठ लोगों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई गई हैं, पुलिस को दिए आवेदन में मृत महिला के पुत्र ने लिखा है कि मेरे पड़ोसी तेजू राम का लड़का कृष्णा कुमार मेरे भाई मंजय राम को गाली गलौज दे रहा था, मेरे भाई द्वारा गाली का विरोध करने पर कृष्णा कुमार मेरे भाई के साथ लाठी डंडों से मारने लगा शोर गुल सुनकर जब मेरी मां लवगी देवी, चचेरा भाई दसई राम एवं मेरी पत्नी हीराझरी देवी दौड़ कर बचाने आई तो उक्त सभी नामजद लोगो ने लाठी डंडों से पीटने लगे। इसी दौरान जख्मी हो कर मेरी मां जमीन पर गिर पड़ी जिसे गांव के लोगों की मदद से टेम्पो पर लादकर ईलाज हेतु सदर अस्पताल ले जाया गया तत्पश्चात ईलाज के दौरान मेरी मां की हालत खराब होने लगी दुबारा ईलाज कराने ले जाने के क्रम में मेरी मां की मौत हो गई। वहीं थानाध्यक्ष ज्ञानप्रकाश सिंह ने बताया कि मृत महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेजा गया है। वही नामजद प्राथमिकी दर्ज कर सभी अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिए छापामारी जारी है।