
नियोजन सह व्यवसायिक मेला में 846 युवा शॉर्ट लिस्टेड..
1983 आवेदकों में 151 आवेदकों का स्थल पर चयन
श्रम मंत्री ने विभाग के विभिन्न योजनाओं के तहत 74 लाभुकों को दिया चेक
नियोजन मेला में 150 निर्माण श्रमिकों का किया गया निबंधन,50 का नवीनीकरण
राजीव कुमार पाण्डेय (मोहनियां)। नगर क्षेत्र स्थित जगजीवन मैदान में सोमवार को श्रम संसाधन विभाग के तत्वाधान में जिला नियोजनालय कैमूर द्वारा नियोजन सह व्यावसायिक मार्गदर्शन मेला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि डॉ. प्रेम कुमार सहकारिता मंत्री सह वन्य एवं पर्यावरण विभाग बिहार सरकार एवं श्रम संसाधन मंत्री बिहार सरकार संतोष कुमार सिंह व अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री मो. जमा खान , एमएलसी जीवन कुमार के द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया गया।वहीं जिला नियोजन पदाधिकारी सोनू जायसवाल के द्वारा बताया गया कि इस मेले में लगभग 1983 आवेदकों ने बायोडाटा उपलब्ध कराया है। 846 आवेदकों को शॉर्ट लिस्ट करते हुए 151 आवेदकों का स्थल पर चयन किया गया है। इस दौरान नियोजनालय द्वारा संचालित योजना के तहत लाभुकों को 06 टूल किट एवं 7 स्टडी किट का वितरण किया गया।इस कड़ी में आगत अतिथि मंत्रियों द्वारा कौशल युवा केंद्र से प्राप्त प्रशिक्षणार्थियों को प्रशिक्षण प्रमाण पत्र वितरण किया गया। श्रम विभाग के अंतर्गत बिहार भवन एवं अन्य सन्ननिर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं के तहत कुल 74 लाभुकों को मंत्री संतोष कुमार सिंह द्वारा चेक वितरण किया गया। इसके अलावा नियोजन मेला में 150 निर्माण श्रमिकों का निबंधन किया गया। साथी ही पूर्व से निबंधित 50 श्रमिकों का नवीनीकरण किया गया। मंत्री के द्वारा बीओसीडबल्यू के अंतर्गत श्रमिकों को साइकिल वितरण कर हरी झंडी दिखाई गई। मेले में चयनित आवेदकों को मंत्री संतोष कुमार सिंह द्वारा नियुक्ति पत्र भी थमाया गया।
इस अवसर पर भभुआ विधायक भरत बिंद, डीडीसी ज्ञान प्रकाश, अनुमंडल पदाधिकारी राकेश कुमार सिंह, विभाग की उपनिदेशक प्रियंका कुमारी, अश्वजीत पाराशर, निशांत कुमार सिन्हा,राजीव रंजन,श्रम अधीक्षक रिपुसुदन मिश्रा आदि मौजूद रहे।