इटाढ़ी में चोरी के ऑटो रिक्शा के साथ दबोचा गया चोर…
बीआरएन बक्सर। इटाढ़ी थाना क्षेत्र के पकड़ी स्थित यज्ञ समारोह से चोरी हुआ ऑटो रिक्शा के साथ एक चोर पुलिस के हत्थे चढ़ गया. जबकि इस चोरी का मास्टर माइंड चकमा देकर फरार हो गया. घटना के तीसरे दिन सोमवार को यह कामयाबी पुलिस को मिली. यज्ञ समारोह से 21 जून को ऑटो रिक्शा की चोरी हुई थी. जिसको लेकर 22 जून को ऑटो मालिक व उसी थाना के भितिहरा निवासी अजीत कुमार पासवान द्वारा प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी. गिरफ्तार आरोपी बालेश्वर यादव भितिहरा गांव निवासी ललन यादव का पुत्र है.जिसे पूछताछ के बाद पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया. बालेश्वर की निशानदेही पर फरार होने वाले दूसरे चोर की पहचान भी कर ली गई है. जिसकी गिरफ्तारी हेतु छापेमारी की जा रही है. पुलिस के मुताबिक चोरी के ऑटो को बेचने के लिए आरोपी सिकरौल थाना के इंगलिशपुर गांव ले जा रहे थे. जिसकी भनक लगते ही पुलिस पीछा करते हुए गोपालपुर गांव के पास पहुंची तो ऑटो रिक्शा दिखाई दिया. इसके बाद पुलिस घेराबंदी का प्रयास की तो ड्राइवर ऑटो को छोड़ भाग निकला. जबकि बाइक से साथ चल रहा उसका एक सहयोगी बालेश्वर यादव पकड़ा गया. पूछताछ में बालेश्वर ने बताया कि इंगलिशपुर उसकी ससुराल है. जहां बेचने के लिए वे दोनों ऑटो रिक्शा ले जा रहे थे.












