
ऋण स्वीकृति एवं वितरण कैंप में 268 लाख ऋण स्वीकृत…
राजीव कुमार पाण्डेय (भभुआ)। कलेक्ट्रेट परिसर स्थित सभागार में बुधवार को डीएम सावन कुमार की अध्यक्षता में उद्योग विभाग द्वारा संचालित योजना में ऋण स्वीकृत एवं वितरण हेतु कैंप का आयोजन किया गया। कैंप का शुभारंभ जिला पदाधिकारी सावन कुमार द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। इस दौरान कैंप में उद्योग विभाग के सहायक उद्योग निदेशक पटना ,महाप्रबंधक जिला उद्योग केंद्र कैमूर,उद्योग विस्तार पदाधिकारी, सभी बैंकों के शाखा प्रबंधक, डीआरपी एवं उद्यमी गण उपस्थित रहे। इस कैंप में पीएमईजीपी योजना अंतर्गत एसबीआई द्वारा कुल 144 लाख (1 करोड़ 44 लाख ) रुपए की स्वीकृति दी गई।इसके अलावा इंडियन बैंक द्वारा 20 लाख, पंजाब नेशनल बैंक द्वारा 40 लाख ,बैंक ऑफ बड़ौदा द्वारा 13 लाख 10 हजार, बैंक ऑफ़ इंडिया द्वारा 5 लाख, केनरा बैंक द्वारा 8 लाख सेंट्रल बैंक ऑफ़ इंडिया द्वारा 7 लाख 96 हजार , दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक द्वारा 25 लाख 7 हजार तथा यूनियन बैंक द्वारा 5 लाख 2 हजार रुपए का स्वीकृति प्रदान किया गया।इस अवसर पर डीएम द्वारा बैंक शाखा प्रबंधकों एवं उद्यमियों से योजनाओं के संबंध में विस्तृत चर्चा की गई।जिलाधिकारी ने ऋण पाने वाले सभी उद्यमियों को बधाई दी और उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
जनता दरबार में आए 19 फरियादी
भभुआ। जिलाधिकारी कैमूर के कार्यालय कक्ष में जिला पदाधिकारी कैमूर सावन कुमार के द्वारा आयोजित ‘ जनता के दरबार में जिलाधिकारी’ कार्यक्रम में जिले के विभिन्न प्रखंडों से आए 19 आवेदनकर्ताओं की समस्या पर सुनवाई की गई । प्राप्त शिकायतों पर संज्ञान लेते हुए जिला पदाधिकारी द्वारा शीघ्र ही समस्या का विधि सम्मवत निदान सुनिश्चित करने हेतु संबंधित पदाधिकारियों को निर्देशित किया गया।आवेदन मुख्यतः भूमि विवाद, राजस्व आदि विभागों से संबंधित था।