♦इस खबर को आगे शेयर जरूर करें ♦

अखलासपुर ने भेकास को 10 विकेट से हराकर टूर्नामेंट पर जमाया कब्जा..

 

अखलासपुर के दिलशाद – जेपी की जोड़ी ने नाबाद 87 रन ठोके

 

दिलशाद मैन ऑफ द मैच व मिट्ठू ने पाया मैन ऑफ द सीरीज का खिताब 

राजीव कुमार पाण्डेय (भभुआ)।प्रखंड क्षेत्र के भेकास गांव स्थित खेल मैदान में क्रिकेट प्रीमियर लीग (भेकास) के सौजन्य से बीते 8 दिनों से आयोजित क्रिकेट प्रीमियर लीग का फाइनल मुकाबला बुधवार को अखलासपुर बनाम भेकास के बीच खेला गया। जिसमे टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भेकास की टीम ने निर्धारित 10 ओवर की खेल में 5 विकेट खोकर 98 रन बनाए। जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी अखलासपुर की टीम ने बिना विकेट खोए सातवें ओवर की अंतिम गेंद पर छक्का लगाकर लक्ष्य हासिल कर लिया।इस दौरान दिलशाद व जेपी की ओपनिंग जोड़ी ने कमाल की बल्लेबाजी करते हुए कुल 87 रन बनाए। इस तरह फाइनल मुकाबले को अखलासपुर ने 10 विकेट से जीता। मैन ऑफ द मैच का खिताब विजेता टीम के दिलशाद को मिला जिन्होंने 49 रनों की नाबाद पारी खेली।वहीं मैन ऑफ द सीरीज का खिताब उपविजेता टीम के मिट्ठू को मिला जिन्होंने पूरे टूर्नामेंट के दौरान बल्लेबाजी में अपना जौहर दिखाते हुए 95 रन ठोके और अपनी घातक गेंदबाजी की बदौलत 10 विकेट चटकाने में सफलता अर्जित की।मुख्य अंपायर की भूमिका में राजा कुमार व विवेक कुमार ने सराहरीय भूमिका निभाई तथा बेहतरीन ढंग से वार्ड सदस्य प्रतिनिधि रवि गुप्ता ने मैच का आंखों देखा हाल सुनाया।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में भभुआ के जिला पार्षद विकास सिंह उर्फ लल्लू पटेल व विशिष्ट अतिथि के रूप में सिकठी पंचायत के पूर्व मुखिया रंगलाल पासवान , बीडीसी अजय पासी,अधिवक्ता आजाद रंजन ,टुनटुन शर्मा व समाजसेवी हिमांचल पाण्डेय मौजूद रहे।कमिटी के सदस्यों द्वारा आगत अतिथियों का भव्य स्वागत अंगवस्त्र एवं फूल का माला पहनाकर किया गया।मुख्य अतिथि जिला पार्षद विकास द्वारा फीता काटकर मैच का उद्घाटन किया गया।जिला पार्षद खेल के अंत तक बने रहे और विजेता व उपविजेता टीम को शील्ड तथा अन्य पुरस्कार देकर सम्मानित किया।अपने संबोधन के जरिए जिला पार्षद द्वारा खिलाड़ियों में उत्साह भरा गया।साथ ही खेल के क्षेत्र में हर संभव मदद का आश्वासन दिया गया।इस अवसर पर कमिटी के अध्यक्ष मुकेश पासवान,सचिव विनायक कुमार,सूरज कुमार,नीतीश कुमार,संजीव नारायण समेत तमाम लोग मौजूद रहे।

पढ़ाई के साथ खेल जरूरी:जिला पार्षद 

भभुआ।प्रखंड के भेकास गांव में बुधवार को ग्रामीणों एवं खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए जिला पार्षद विकास सिंह उर्फ लल्लू पटेल ने कहा कि युवाओं को पढ़ाई के साथ- साथ खेल बहुत जरूरी है। खेल के क्षेत्र में रोजगार की अपार संभावनाएं हैं।खेलकूद में कई तरह की शारीरिक क्रियाएं होती हैं, जैसे दौड़ना, उछलना, पकड़ना, बैठना, उठना, जिससे शरीर के हर अंग का व्यायाम हो जाता है।खेल के मैदान में बच्चे कई ऐसे पाठ पढ़ते हैं, जो कक्षा में नहीं सीख सकते। अपनी टीम के साथ काम करने पर उन्हें टीम स्पिरिट, संगठन के मूल्य, एवं सबको साथ लेकर चलने की कला का ज्ञान होता है।ईमानदारी, निष्ठा, जोश, और कुछ कर गुजरने की भावना उनमें फलती फूलती है। खेल बच्चों को मेहनती, दृढ़ संकल्पी एवं अनुशासित बनाते हैं।उन्होंने खेल के विकास के लिए हर संभव मदद करने का भरोसा दिलाया।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now

जवाब जरूर दे 

Sorry, there are no polls available at the moment.

Related Articles

Close
Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809666000