
मुख्य पार्षद कमरून निशा सफाई मित्रों से काम पर लौटने के लिए की आग्रह ..
जलजमाव वाले जगहों को चिन्हित कर तैयार किया गया प्राक्कलन!
बीआरएन बक्सर। मानसून के आगमन को देखते हुए नगर निकाय क्षेत्रों मे जलजमाव पर प्रभावी नियंत्रण बहाल करने हेतु आवश्यक कारवाई करने के लिए नगर विकास द्वारा जारी किये गए पत्र के आलोक मे शुक्रवार को नगर परिषद कार्यालय में एक बैठक की गयी। इस बैठक मे नगर स्थित सभी जलजमाव वाले जगहों को चिन्हित कर उनका प्राक्कलन तैयार किया गया । बोर्ड के प्रस्ताव के माध्यम से उन सभी योजनाओं को नगर विकास विभाग को भेजा जायेगा ताकि आगे का कार्य नगर विकास कर सके । उक्त बैठक मे सफाई व्यवस्था पर विस्तृत चर्चा हुई। सफाई कर्मचारियों के भुगतान में देरी के चलते हड़ताल पर जाने से नगर की सफाई व्यवस्था चरमरा गयी है। बता दे कि नगर परिषद के सफाई कर्मियों के हड़ताल पर चले जाने से नगर की सफाई व्यवस्था प्रभावित हो गई है। सफाई कर्मियों मे 24 महिला ई-रिक्शा चालक भी शामिल है, जो ई-रिक्शा को नगर परिषद परिसर से बाहर नहीं निकाल रही हैं। वहीं वेतन भुगतान की मांगों को लेकर कर्मियों के हड़ताल से नगर की सफाई व्यवस्था प्रभावित है। नगर के कचरे का उठाव नहीं हो रहा है। जिसके चलते नगर में यत्र-तत्र गंदगी फैल गई है। अतः मुख्य पार्षद कमरून निशा ने कार्यपालक पदाधिकारी को निर्देशित किया की शनिवार तक सभी सफाई कर्मियों का भुगतान सुनिश्चित करे अन्यथा एजेंसी पर कार्रवाई सुनिश्चित करे । साथ ही उन्होने सभी सफाई मित्रों से अनुरोध करते हुए कही कि आपका यह नगर है। आप फिर से इसकी सफाई व्यवस्था बहाल करे। कल तक़ आपका भुगतान कराने का आश्वासन देती हूं।