खनिता गांव में हुए मजदूर हत्याकांड का एक आरोपित गिरफ्तार…
अन्य दो आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए संभावित ठिकानों पर की जा रही है छापेमारी — इटाढी थानाध्यक्ष
बीआरएन बक्सर। इटाढ़ी थाना क्षेत्र के खनिता गांव में हुए मजदूर हत्याकांड में पुलिस ने एक हत्यारोपी को गिरफ्तार कर लिया है। इस मामले में तीन लोगों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी कराई गई है। आरोपतों मे से दो अभी भी फरार है। इनकी गिरफ्तारी हेतु पुलिस उनके संभावित ठिकानों पर लगातार छापेमारी कर रही है। गिरफ्तार आरोपी प्रमोद यादव मृतक के गांव खनिता का ही रहने वाला है। पुलिस ने उसे रविवार को उसके घर से गिरफ्तार की।
मृतक की पत्नी के फर्द बयान पर गांव के ही तीन लोगों के खिलाफ दर्ज हुई थी एफआईआर
बता दे कि मृतक राशीद हजाम की पत्नी कुरैशा बीबी के फर्द बयान पर गुरुवार की देर रात खनिता गांव के ही तीन लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई थी। जिसमें कुरैशा बीबी द्वारा जमीनी विवाद को लेकर चल रहे अदावत का जिक्र किया गया है। जाहिर है कि बुधवार की रात मकान के बाहरी परिसर में सो रहे 50 वर्षीय अधेड़ राशीद हजाम को सिर में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। प्रमोद की गिरफ्तारी की पुष्टि करते हुए थानाध्यक्ष रविकांत प्रसाद ने बताया कि अन्य दो आरोपितों की गिरफ्तारी भी जल्द कर ली जाएगी। इसके लिए उनके संभावित ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है।