
उर्वरक की कालाबाजारी पर रोक के लिए करें सघन छापेमारी:- डीएम
कृषि टास्क फोर्स की बैठक में डीएम ने सिंचाई विभाग व कृषि विभाग के अधिकारियों को सौंपा टास्क
बीआरएन (भभुआ)।समाहरणालय परिसर स्थित जिलाधिकारी कक्ष में शनिवार को डीएम सावन कुमार की अध्यक्षता में कृषि टास्क फोर्स की बैठक आयोजित की गई। बैठक में समीक्षा के क्रम में जिला कृषि पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि खरीफ 2024- 25 में धान बिचड़ा का शत प्रतिशत आच्छादन हो गया है। जिसको सुनने के बाद जिला पदाधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया कि सिंचाई विभाग एवं कृषि विभाग के पदाधिकारी धान की रोपनी हेतु नहरों में पानी का सतत अनुश्रवण करेंगे। उर्वरक की कालाबाजारी रोकने तथा किसानों को निर्धारित मूल्य पर उर्वरक उपलब्ध हो इसको लेकर डीएम सख्त दिखे। उन्होंने कालाबाजारी की रोकथाम एवं किसानों को सहूलियत से उर्वरक की प्राप्ति हो इसको लेकर जिला ,अनुमंडल एवं प्रखंड स्तर के पदाधिकारी एवं कर्मी द्वारा लगातार छापामारी करने एवं सतत निगरानी करने का निर्देश दिए।उन्होंने पीएम किसान सम्मान निधि योजना के सभी लाभुकों का ई – केवाईसी शत प्रतिशत सुनिचित करने का निर्देश दिए। कृषि यांत्रीकरण योजना अंतर्गत जिन किसानों को परमिट निर्गत किया गया है उन किसानों से यथाशीघ्र यंत्र क्रय कराने का निर्देश दिया गया। डीएम ने जिले में उद्यानिक फसलों को बढ़ावा देने हेतु लेमनग्रास,मेंथा एवं अन्य औषधि पौधों की खेती करने हेतु किसानो को प्रेरित करने का निर्देश दिया ताकि किसानों की आमदनी में वृद्धि हो सके।इस क्रम में आगे डीएम द्वारा भूमि संरक्षण विभाग द्वारा संचालित योजनाओं का प्रचार- प्रसार कर किसानों से ऑनलाइन आवेदन कराने का निर्देश सहायक निदेशक (शष्य )भूमि संरक्षण कैमूर को दिया गया।इस अवसर पर जिला कृषि पदाधिकारी जिला पशुपालन पदाधिकारी सहित सभी कृषि विभाग के जिला एवं प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी उपस्थित रहे।