जल जमाव की समस्या से परेशान मुहल्ले वासी.. वाटर पार्क का करने जा रहे हैं उद्घाटन…
जलजमाव वाले जगह पर वाटर पार्क का उद्घाटन कर मुहल्लेवासी नगरपरिषद के खिलाफ करने वाले है विरोध प्रदर्शन ।
बीआरएन बक्सर। नगरपरिषद को कुंभकर्णी नींद से जगाने के लिए मोहल्ले वासियों ने जलजमाव वाले स्थल को नेचुरल वाटर पार्क के रूप मे उद्घाटन कराने का फैसला लिया है। जासो पोखरा के निकट जल जमाव से परेशान मुहल्ले वासियों ने उसे नगर परिषद द्वारा निर्मित नेचुरल वाटर पार्क की संज्ञा देते हुए 14 जुलाई रविवार को उद्घाटन कराकर नायाब तरीके से विरोध प्रदर्शन करने की रणनीति बनाई है। बता दे कि जासो पोखरा के निकट स्थित मुहल्ले मे रह रहे लोग जल जमाव से काफी दिनों से परेशान है। वे इससे निजात दिलाने के लिए नगरपरिषद के मुख्य पार्षद, उप पार्षद और कार्यपालक पदाधिकारी को अनेकों आवेदन दे चुके हैं। लेकिन अब तक इस पर किसी का ध्यान नही गया है। अंततः थक हार कर मुहल्लेवासियों ने जल जमाव की समस्या के प्रति नगरपरिषद का ध्यान आकृष्ट करने हेतु व्यंग्यात्मक रूप मे वाटर पार्क का उद्घाटन कराने की घोषणा की है। मुहल्ले के लोगों ने सोशल मीडिया के जरिये बक्सर नगर वासियों से अनुरोध है किया है कि बक्सर नगर परिषद द्वारा निर्मित नेचुरल वाटर पार्क का उद्घाटन जासो पोखरा के पास 14 जुलाई (रविवार) को 12:00 बजे दिन में होना सुनिश्चित हुआ है जिसमे आप आकर नगर परिषद की निष्क्रियता का प्रमाण देखे।
मुहल्ले मे रहने वालों ने बताया कि मुहल्ला वासी मुख्य पार्षद कमरून निशा सहित प्रतिनिधि नियमतुल्ला फरीदी , उपमुख्य पार्षद इशरत बानो सहित उनके प्रतिनिधि रामजी सिंह तथा वार्ड नंबर 33 के वार्ड पार्षद के पास समयाभाव हैं जिसके कारण वे जितेंद्र ठाकुर एवं मोहल्ले के किसी बुजुर्ग के द्वारा उद्घाटन कराने जा रहे है। हो सकता है इससे कुंभकर्णी नगरपरिषद के पदाधिकारियों और प्रतिनिधियों की नींद टूटे और जल जमाव की समस्या से छुटकारा मिले।