
विधानसभा उपचुनाव को लेकर राजद का मंथन…
पार्टी की जीत के लिए कार्यकर्ताओं को सौंपा गया टास्क
राजीव कुमार पाण्डेय (रामगढ़)।स्थानीय विधानसभा क्षेत्र में होने वाले उप चुनाव को लेकर राजनीतिक दल सक्रिय हो गए हैं। राजद भी अपनी इस सीट पर जीत दर्ज करने की पूरी तैयारी में जुट गई है। पार्टी इस सीट पर हर हाल में जीत दर्ज करना चाहती है।इसी के तहत शनिवार को नगर क्षेत्र स्थित पार्टी प्रखंड कार्यालय पर जिला कार्यकारणी की बैठक हुई जिसमें पार्टी के शीर्ष नेताओं द्वारा विधानसभा क्षेत्र में उपचुनाव को लेकर मंथन हुआ।साथ ही जीत को हासिल करने को लेकर रणनीतिक चर्चा की गई और कार्यकर्ताओं को बूथ स्तर पर पार्टी की मजबूती के लिए टास्क सौंपा गया।कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष अकलू राम व संचालन प्रधान महासचिव भोलानाथ यादव द्वारा किया गया। बता दें कि पूर्व कृषि मंत्री व विधायक सुधाकर सिंह के सांसद निर्वाचित होने के बाद यह सीट खाली हुई है और राजनीतिक दलों द्वारा उपचुनाव की जोर – शोर के साथ तैयारी की जा रही है।हालांकि राजद द्वारा प्रत्याशी के रूप में अभी तक किसी को नामित नही किया गया है। ना ही चुनाव आयोग द्वारा उपचुनाव की तिथियां घोषित किया गया है जबकि बीएसपी ने अपने कैंडिडेट के रूप में पिंटू यादव को मैदान में उतारा है।सबकी नजरें इस बात पर गड़ी हुई है कि कौन राजद से कैंडिडेट होगा।
इस अवसर पर पार्टी के वरिष्ठ नेता बबन लाल श्रीवास्तव,बिरेंद्र कुशवाहा, पूर्व विधान परिषद प्रत्याशी डॉ. पुनीत सिंह , मुनेंद्र गुप्ता, पारसनाथ सिंह, महिला प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष लक्ष्मी यादव, अतिपिछड़ा जिला अध्यक्ष श्यामलाल बिंद, प्रदेश नेता मुन्ना खां, सलमान खान, मुकेश पटेल, इस्लाम अंसारी, जग नारायण यादव, बनारसी यादव, गोपाल सिंह, ओम हरि तिवारी, सुरेश सिंह, भगवान सिंह, मनोज कुमार, श्याम नारायण तिवारी, चंद्रमोहन पाल, पारसनाथ यादव, रामाशीष सिंह, बिरजू पटेल, रविंद्र सिंह, मदनमोहन, सत्यम सिंह, राजद जिला मिडिया प्रभारी अशोक यादव कैमूरी , एनाम खां, सुबास राम, कामता पासवान, इरफान खां, तौहीद खां, लोरिक यादव, सचिदानंद यादव, प्रमोद राय, निबुलाल बिंद, रवि पासवान, विनोद कुमार, रामवचन मल्लाह, श्रीनिवास, रामनिवास यादव, नागेंद्र कुमार, छेदी यादव, जितेंद्र खरवार, अमित कुमार, सुबास यादव, बनारसी यादव समेत तमाम पार्टी कार्यकर्ता मौजूद रहे।