
डीएम ने की जिला स्वास्थ्य समिति की मासिक बैठक ..
नौ प्रखंड के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी हुए जवाब – तलब
आरआई नोडल पदाधिकारी रामपुर के वेतन पर रोक
राजीव कुमार पाण्डेय (भभुआ)।समाहरणालय परिसर स्थित सभा कक्ष में सोमवार को जिलाधिकारी सावन कुमार की अध्यक्षता में जिला स्वास्थ्य समिति की मासिक समीक्षात्मक बैठक आहुत की गई। समीक्षा के दौरान सभी प्रखण्ड मूल्यांकन सहायक को निर्देश दिया गया कि एएनएम के द्वारा दिए गए रिपोर्ट को सत्यापन करने के उपरांत ही एचएमआईएस के पोर्टल पर रिपोर्ट करें। साथ ही जिला मूल्यांकन एवं अनुश्रवण पदाधिकारी को निदेश दिया गया कि एचएमआईएस के रिपोर्ट को सत्यापन करें।संस्थागत प्रसव में लक्ष्य के अपेक्षा कम उपलब्धि वाले प्रखण्ड के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी भगवानपुर/चैनपुर/चांद/नुआंव/दुर्गावती/रामपुर/मोहनिया/कुदरा एवं रामगढ़ के प्रभारी से स्पष्टीकरण पूछने का निर्देश दिया गया।आर.आई.नोडल पदाधिकारी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, रामपुर को मुख्य मंत्री कन्या उत्थान योजना के फार्म नहीं उपलब्ध कराने एवं उक्त से संबंधित जानकारी नही देने के कारण वेतन अवरुद्ध करने का निर्देश दिया गया।साथ ही राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन अन्तर्गत संचालित विभिन्न कार्यक्रम में राज्य से प्राप्त लक्ष्य को शत प्रतिशत लक्ष्य प्राप्त करने को लेकर निर्देशित किया गया।उक्त बैठक में सिविल सर्जन, अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी,जिला कार्यक्रम प्रबधक, जिला लेखा प्रबंधक, जिला मूल्यांकन एवं अनुश्रवण पदा./जिला सामुदायिक उत्प्रेरक, जिला डाटा सहायक, जिला क्यू.सी.ए., सभी उपाधीक्षक/प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी/प्रखण्ड स्वास्थ्य प्रबंधक/प्रखण्ड सामुदायिक उत्प्रेरक सहित तमाम लोग मौजूद रहे।