
तालाब में डूबने से दो सगे भाइयों की हुई मौत …
जिला पार्षद गीता ने पीड़ित परिवार को शीघ्र सरकारी सहायता देने की मांग की
राजीव कुमार पाण्डेय (मोहनियां)।थाना क्षेत्र के मामादेव गांव में सोमवार की देर शाम तालाब में डूबने से दो भाइयों की मौत हो गई।शव मिलने के बाद गांव में कोहराम मच गया। मृत मासूमों की पहचान उक्त गांव निवासी मिथुन पासी के पुत्र सन्नी कुमार(6) व संगम कुमार (5) के रूप में हुई है।सूचना के बाद मंगलवार को पहुंची स्थानीय पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर कागजी प्रक्रिया पूरी करने के बाद अंत्य परीक्षण हेतु सदर अस्पताल भभुआ भेज दिया।घटना के बारे में बताया जाता है कि दोनों बच्चें घर से भोजन करके बैठका पर सोने के लिए चले गए ।इसी दौरान संगम को शौच का एहसास हुआ ।वह अपने भाई को साथ लेकर पास के तालाब के किनारे शौच करने लगा।शौच क्रिया से निवृत्त होकर वह साफ – सफाई के लिए तालाब के किनारे की तरफ जाने लगा।इसी दौरान तालाब की भूरभूरी मिट्टी फिसली और वह तालाब के गहरे पानी में जा गिरा। छोटे भाई को डूबते देख पास में खड़ा बड़ा भाई भी बचाने के प्रयास में गहरे पानी में समा गया जिससे दोनों की मौत हो गई।इधर मृत बच्चों के घर वालों ने बैठका में बच्चों को नही देखा तो खोजबीन शुरू कर दी।रात्रि में करीब दो बजे के आसपास एक बच्चा का शव तालाब में उतराया हुआ देखा गया तो ग्रामीणों ने दूसरे बच्चे को भी तालाब से खोज निकाला।लोगों का कहना है कि अभी हाल के दिनों में तालाब की साफ- सफाई हुई थी जिसके कारण किनारे की मिट्टी नई थी।एक ही परिवार के दो बच्चों की मौत से परिजनों पर दुख का पहाड़ टूट पड़ा है। उनका रो-रो कर बुरा हाल है। इधर घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय जिला पार्षद गीता पासी मंगलवार को करीब साढ़े तीन बजे की भोर बेला में उक्त गांव पहुंची।इस दौरान उनके साथ भाजपा युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष जगदानंद सिंह कुशवाहा मौजूद रहे। दोनों ने घटना पर दुःख व्यक्त करते हुए जिला प्रशासन (सरकार) से पीड़ित परिवार को तत्काल सरकारी सहायता के तहत मुआवजा राशि देने की गुहार लगाई।