
शिक्षक ने बच्चों संग मनाया जन्मदिन,लगाए नींबू के पेड़…
शिक्षक से प्रेरित होकर विद्यालय की दो छात्राओं ने अपने जन्मदिन पर प्रांगण में की पौधरोपण
राजीव कुमार पाण्डेय (भगवानपुर)। वैसे तो हर कोई अपना जन्मदिन हजारों रुपए खर्च कर कर बड़े-बड़े होटल रेस्टोरेंट में मनाता है। लेकिन,जब कोई अपने जन्मदिन पर जरूरतमंद लोगों के चेहरे पर मुस्कान लाता है या समाज के लिए प्रेरणा स्रोत बनता है तो इससे अच्छी बात क्या हो सकती है।भगवानपुर प्रखंड क्षेत्र के उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय टोड़ी के शारीरिक शिक्षक एवं स्वास्थ्य अनुदेशक उमेश प्रसाद ने भी ऐसा ही कारनामा किया है।उन्होंने अपना जन्मदिन विद्यालय के बच्चों एवं शिक्षकों के साथ मनाया।इस अवसर पर उन्होंने विद्यालय के प्रांगण में फलदार नींबू का वृक्ष लगाए। साथ ही इनके सहयोग से कई बच्चों ने भी अपने शिक्षक के जन्मदिन की याद में पौधा रोपण किए।विद्यालय प्रांगण में फलदार नींबू का पौधा लगाकर छात्र-छात्राओं को पेड़ लगाने के प्रति जागरूक भी किया गया ।शारीरिक शिक्षक एवं स्वास्थ्य अनुदेशक उमेश प्रसाद को पेड़ लगाते देखकर,एवं उनसे प्रेरित होकर कक्षा- नवम सेक्शन बी कि नेहा कुमारी और रीमा कुमारी ने भी अपने जन्मदिन पर एक- एक पौधा विद्यालय के प्रांगण में लगा डाली। उमेश प्रसाद ने बताया कि प्रकृति हमारी मां है। हमें इसकी सेवा और देख- रेख करते रहना चाहिए। हर व्यक्ति को अपने-अपने जन्म दिवस और हर शुभ अवसर पर एक-एक पौधा अवश्य लगाना चाहिए। जिससे प्रकृति का खूबसूरती बना रहे हैं और संतुलन भी बना रहे। सबसे बड़ी बात है, जो हमलोग को पेड़-पौधों को लगाते हैं, तो उसका हमेशा देख-भाल करना अति- आवश्यक है। पेड़-पौधों के द्वारा ही हमें शुद्ध हवा, फल, और छाया प्राप्त होता है। इसलिए प्रत्येक व्यक्ति को प्रकृति के प्रति प्रेम बनाकर रखना चाहिए। जिससे कि हमारा वातावरण स्वच्छ और सुन्दर हो सके। आज पेड़-पौधों के कमी के कारण ही वातावरण असंतुलित और प्रदूषित हो रहा है। यही कारण है कि -अत्यधिक मात्रा में गर्मी का पड़ना और ससमय वर्षा का न होना आदि।
इस मौके पर विद्यालय के प्रधानाध्यापक दरोगा साह, दिनेश सिंह, विकेन्द्र सिंह,राम नगिना पाल,दीलाप कुमार राम,प्रीतम कुमार, उमेश प्रसाद,संजीव कुमार,मो. हामिद राईन, मो इरशाद अंसारी, सुनिल प्रसाद,पुनम कुमारी,स्वेता कुमारी,अंकिता कुमारी,दिपीका पान्डेय के साथ – साथ समस्त शिक्षकगण भी उपस्थित रहे।